लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानिए क्या रहा बाजार का हाल

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. कच्चे तेल का दाम बढ़ने के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों की ओर से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं.

इससे पहले गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. यानि सिर्फ दो दिन में दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 57 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

अभी क्‍या है रेट लिस्‍ट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69. 07 रुपये, 71. 20 रुपये, 74. 72 रुपये और 71. 67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62. 81 रुपये, 64. 58 रुपये, 65. 73 रुपये और 66. 31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.  

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69. 24 रुपये, 69. 11 रुपये, 70. 48 रुपये और 70. 27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62. 42 रुपये, 62. 28 रुपये, 63. 24 रुपये और 63. 03 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.

कुछ और शहरों का हाल

देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनउ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65. 32 रुपये, 69. 11 रुपये, 73. 22 रुपये, 68. 18 रुपये, 72. 10 रुपये और 69. 85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59. 82 रुपये, 62. 31 रुपये, 66. 08 रुपये, 63. 97 रुपये, 64. 04 रुपये और 65. 18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


Web Title : PETROL DIESEL PRICE DELHI NOIDA CRUDE OIL

Post Tags: