बाजार में भयंकर कोहराम: इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3517 अंक नीचे

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के बीच सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए एक बुरे सपने की तरह आया है. इस साल की सबसे बड़ी गिरावट आज बाजार में देखने को मिल रही है. बाजार में लगातार बिकवाली और डर के माहौल के बीच सूचकाकं लाल रंग के निशान में कारोबार करता दिख रहा है. सुबह 11:40 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3517 अंक की गिरावट के साथ 26,398 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 1012 अंक की गिरावट के साथ 7,732 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि सेंसेक्स 3000 अंक नीचे गिरने के बाद लोअर सर्किट लगा दिया गया था. लेकिन आज बाजार में पूरी तरह से मंदी का दौर जारी है.

जानकारों का कहना है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉक डाउन की स्थित और इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी बंद की घोषणा के बाद बाजार में डर नजर आ रहा है. यही कारण है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनो में बिकवाली बहुत तेज है.  

बताते चलें कि आज हो गिरावट की तरह ही इसी महीने 13 मार्च को भी भारी बिकवाली के बात सेंसेक्स 3000 अंक की गिरावट झेल चुका है. विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से बढ़े बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स खुलते ही 3,000 अंक लुढ़ककर 29,687 पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 989 अंक टूटकर 9,059 पर खुला था. हालात को देखते हुए शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगाना पड़ा था.


Web Title : FIERCE MARKET: BIGGEST FALL THIS YEAR, SENSEX DOWN 3517 POINTS

Post Tags: