भारतीय बाजारों में बहार, हरे अंक के साथ हो रहा कारोबार, सेंसेक्‍स निफ्टी में भारी उछाल

मुंबई : मजबूत विदेशी संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ है. जोरदार लिवाली से सेंसेक्स सुबह ही 284 अंक उछला और निफ्टी भी 12,000 के ऊपर खुलने के बाद तेजी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक करार को लेकर सकारात्मक प्रगति से वैश्विक बाजारों में तेजी आने से भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला.

सेंसेक्स दोपहर 12 बजे तक +326. 58 अंकों यानी 0. 80% फीसदी की तेजी के साथ 40,905. 89 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 81. 60 अंकों यानी 0. 68 फीसदी की बढ़त के साथ 12,053. 65 पर था.

इससे पहले सेंसेक्स सुबह 9. 29 बजे पिछले सत्र से 238. 32 अंकों यानी 0. 59 फीसदी की तेजी के साथ 40,820. 03 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 63. 70 अंकों यानी अंक 0. 53 फीसदी की बढ़त के साथ 12,035. 50 पर बना हुआ था.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 173. 11 अंकों की बढ़त के साथ 40,754. 82 पर खुला और 40,865. 99 तक चढ़ा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 54. 6 अंकों की बढ़त के साथ 12,026. 40 पर खुला और 12,48. 70 तक उछला.

Web Title : INDIAN MARKETS UP COMING TO A BIG DEAL WITH GREEN POINTS, SENSEX NIFTY SURGES HEAVILY

Post Tags: