बकरीद के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, कमोडिटी में शाम में होगा कारोबार

नई दिल्ली : ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर आज सोमवार को शेयर मार्केट बंद रहेगा. शेयर मार्केट के साथ कमोडिटी मार्केट में भी कामकाज बंद रहेगा. मार्केट कल मंगलवार को खुलेंगे. हालांकि कमोडिटी मार्केट में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज आज शाम 5 बजे तक ही बंद रहेंगे. 5 बजे के बाद यहां कारोबार शुरू हो जाएगा और शाम को कॉन्ट्रै्क्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. यहां रात 11. 30 बजे तक कारोबार होगा.

बता दें कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 254. 55 अंकों की तेजी के साथ 37,581. 91 पर और निफ्टी 77. 20 अंकों की तेजी के साथ 11,109. 65 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स सुबह 193. 94 अंकों की तेजी के साथ 37,521. 30 पर खुला और 254. 55 अंकों या 0. 68 फीसदी तेजी के साथ 37,581. 91 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,807. 55 के ऊपरी स्तर और 37,406. 26 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही. मारुति (3. 36 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2. 46 फीसदी), वेदांत (2. 17 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2. 07 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2. 03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

Web Title : THE STOCK MARKET WILL REMAIN CLOSED TODAY ON THE OCCASION OF BAKRADA, TRADING IN THE EVENING AT THE COMMODITY

Post Tags: