रेलवे ने बंपर वैकेंसी, 10वीं और 12वीं पास जल्द करें आवेदन

रेलवे ने बंपर वैकेंसी निकाली है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने रेलवे अपरेंटिस पदों पर ये भर्तियां निकाली हैं. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. कुल 1561 पदों पर  भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम शिक्षा मान्यता प्राप्त स्कूलों से 12वीं पास जरूरी है. आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2019 है. परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)ने जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली थी. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी तक ही है. कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे (Railway Recruitment 2019)

पद का नाम- रेलवे अपरेंटिस

पदों की संख्या- 1561

योग्यता- 12वीं और ITI

अनुभव- फ्रेशर

आवेदन की आखिरी तारीख- 9 फरवरी 2019

रेलवे भर्ती बोर्ड भर्ती 2019 (RRB JE Recruitment 2019)

पदों के नाम: जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक

योग्यता: B. Tech/B. E, Diploma, PG Diploma, B. Sc, BCA

कुल पदों की संख्या: 13,487

सैलरी- 35400 रुपये

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/01/2019

नॉर्दर्न रेलवे में जूनियर अभियंता, टेक्नीशियन, क्लर्क के पदों पर वैकेंसी

नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway)

योग्यता: ग्रेजुएट

नौकरी का स्थान: नई दिल्ली

पदों की संख्या: 52

नॉर्दर्न रेलवे अपरेंटिस

पद का नाम- अपरेंटिस

पद की संख्या- 1092 पदों पर

आवेदन की आखिरी तारीख- 31 जनवरी

योग्यता- 10वीं और ITI


Web Title : INDIAN RAILWAY JOB VACANCY FOR 10TH AND 12TH PASS

Post Tags: