कोरोना से लडने विधायक रामकिशोर कावरे ने दी 10 लाख की विधायक निधि

बालाघाट. देश में इन दिनों पैर पसार रहे कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आव्हान पर सभी लोग बढ़-चढ़कर अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने अपनी क्षेत्रीय विकास निधि के तहत 10 लाख रुपए की राशि कल विधानसभा परसवाड़ा एवं बालाघाट जिले के लिए समर्पित की है. उक्ताशय का जिला कलेक्टर बालाघाट को प्रेषित पत्र में विधायक कावरे ने उल्लेखित किया है कि जिला प्रशासन जहां भी आवश्यक लगे इस राशि का कोरोना महामारी से लड़ने हेतु उपयोग कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इस संकट से निजात पाने के लिए यथासंभव कोशिश उनके द्वारा की जाएगी. इसके अलावा भी किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए सदैव जनता की सेवा में तत्पर पहले की बात भी श्री कावरे ने पुनः दोराई है. वहीं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने-कोने में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि विधायक कावरे के नेतृत्व में मास्क, राशन भोजन इत्यादि बहूयामी सामग्री जरूरतमंदों को बांटने में लगे हुए हैं. जिसकी सतत निगरानी विधायक कावरे स्वयं कर रहे. विपदा के दौर क्षेत्र और जिले की जनता जनार्दन से श्री कावरे ने पुरजोर अपील की है कि तालाबंदी का समर्थन कर सतर्क रहिए, घर में रहिए, डरिए नहीं बल्कि इस महामारी का सावधानीपूर्वक सामाजिक दूरियां बनाते हुए मुकाबला करिए. आखिर इस महामारी का बचाव और उपाय एकांतवास ही है. जिसे सब को मिलकर निभाना है.

मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग की अपील

विधायक कावरे ने कहा कि इस भीषण समय में अपने जान की बाजी लगाने वाले बहादुर सिपाही, चिकित्सक, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, बिजली कर्मी, प्रशासनिक अमला, पत्रकार, व्यापारी, स्वयंसेवी, सहयोगी, नगरी निकाय, ग्राम पंचायत और रोजमर्रा की जरूरत पूरे करने वालों साथियों समेत संलग्न अनेकों जनों को हम बेवजह परेशान ना करें बल्कि दूर रहकर विशेष सहयोग दे. साथ ही विधायक कावरे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर मुख्यमंत्री सहायता कोष में अधिक से अधिक यथा संभव आर्थिक सहयोग करने की अपील गणमान्य जनों से की है. ताकि इस मुसीबत काल हम अपना योगदान मानव कल्याण और देशहित में अर्पित कर सके.


Web Title : 10 LAKH MLA FUND GIVEN BY RAMKISHORE KAVRE, MLA FROM CORONA