बालाघाट जिले में 156 लाख का नुकसान, बाढ़ प्रभावितों के सर्वे का कार्य पूर्ण, मकान, मवेशी, खेती, पुलो और सड़को को पहुंचा नुकसान

बालाघाट. वैनगंगा नदी में पिछले दिनों आई बाढ़ एवं जिले के अन्य क्षेत्रों में अति वर्षा के कारण जिले की 6958 की जनसंख्या प्रभावित हुई है वर्षा से प्रभावित होने पर 428 लोगों को राहत शिविरों में रखकर उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी. वर्तमान में गर्रा में 50 लोग अभी भी राहत शिविर में रह रहे हैं. बाढ़ एवं अति वर्षा के कारण जिले के 665 किसानों की 325 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल को नुकसान पहुंचा है और यह नुकसान लगभग 32 लाख 50 हजार रुपये का है. अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण बालाघाट जिले के 762 कच्चे मकान आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और 22 पशुओं की हानि भी हुई है. बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण बालाघाट जिले में लगभग 156 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण जिले के 6 छोटे पुलों और 12 सड़कों को नुकसान पहुंचा है. 6 पुलों को 6 लगभग 60 लाख रुपये और 12 सड़कों को लगभग 45 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है.


Web Title : 156 LAKH DAMAGE IN BALAGHAT DISTRICT, SURVEY OF FLOOD AFFECTED COMPLETED, DAMAGE TO HOUSES, CATTLE, FARMING, CULVERTS AND ROADS