23 मरीज नये कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर संक्रमितो की संख्या पहुंची 26 सौ के करीब

बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ़ते जा रहा है, 27 नवंबर को सामने आये 23 नये मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 सौ के करीब पहुंच गया है. कोविड अस्पताल के अलावा होम आईसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है.

27 नवंबर को जिले के 23 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2596 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2410 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 160 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 103 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 08 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 27 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 47 हजार 166 सेंपल भेजे जा चुके है. इनमें से 43 हजार 236 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार 27 नवंबर को बालाघाट जिले के 12 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन मरीजों में किरनापुर तहसील के ग्राम भुवा की 28 वर्षीय महिला, किरनापुर का 39 वर्षीय पुरुष, लांजी की 30 वर्षीय महिला, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 6 का 42 वर्षीय पुरुष, सिवनी जिले के ग्राम मोहबर्रा की 85 वर्षीय महिला, लालबर्रा तहसील के ग्राम गर्रा की 50 वर्षीय महिला, पांढरवानी का 34 वर्षीय पुरुष, लालबर्रा की 47 वर्षीय महिला, बिरसा तहसील के ग्राम इमली टोला का 38 वर्षीय पुरुष, परसवाड़ा तहसील के ग्राम कुरेंडा की 28 वर्षीय महिला, अरंडिया की 40 वर्षीय महिला, बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली की 27 वर्षीय युवती, बोदा का 13 वर्षीय बालक, लिंगा की 38 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 9 कोसमी का 31 वर्षीय पुरुष, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-01 का 74 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर का 40 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 22 का 33 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन बालाघाट का 15 वर्षीय बालक, 14 वर्षीय बालिका, 40 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 21 का 51 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 33 हरिओम नगर की 35 वर्षीय महिला शामिल है.


Web Title : 23 PATIENTS COMBINED WITH NEW CORONA POSITIVE, THE NUMBER OF INFECTIONS REACHES CLOSE TO 26 HUNDRED