28 नये मरीज आये कोरोना पॉजिटिव,अब तक जिले में 1792 मरीज कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में रोजाना ही कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे है, जिले में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर भले ही लोगों में चिंता हो किन्तु इससे बचाव को लेकर अपनाई जाने वाली सावधानियों के पालन में लापरवाही बरत रहे है. खासकर बाजार और दुकानों में मॉस्क और सोशल डिस्टेंस की सावधानियों का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है, धीरे-धीरे जिले में सामुदायिक फैलाव की ओर बढ़ रहे कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानियों का पालन ही कोरोना से बचा सकता है, जिसके लिए सभी को जागरूक और सतर्क होने की आवश्यकता है.

19 अक्टूबर को जिले के 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1792 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 1498 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 272 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 172 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 49 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 19 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 19 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 28 मरीजो में किरनापुर तहसील के ग्राम रजेगांव का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम सोनगुड्डा के 03 मरीज, लातरी का 01 मरीज, मलाजखंड के 02 मरीज, जैतपुरी के 02 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम कुम्हारी खुर्द का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम कायदी का 01 मरीज, एकोड़ी का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-13 बुढ़ी का 01 मरीज, वार्ड नंबर-07 कोसमी का 01 मरीज, वार्ड नंबर-28 विवेकानंद कालोनी का 01 मरीज, भटेरा चौकी का 01 मरीज, बुढ़ी-बालाघाट के 04 मरीज, सुरभी नगर का 01 मरीज, सरस्वती नगर का 01 मरीज, पुलिस लाईन के 02 मरीज, महावीर चौक का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बैहर के वार्ड क्रमांक-11 का 01 मरीज, पांडूतला का 01 मरीज, कटंगी तहसील के ग्राम जराहमोहगांव का 01 मरीज शामिल है.


Web Title : 28 NEW PATIENTS CAME CORONA POSITIVE, SO FAR 1792 PATIENTS IN THE DISTRICT CORONA POSITIVE