नाबालिक युवती के अपहरण मामले में 4 युवक गिरफ्तार

बालाघाट. कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पांजरा की एक नाबालिक का अपहरण करने वाले 4 आरोपियों को कटंगी पुलिस ने हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया है. जहां से इन चारों ही आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार 23 फरवरी को पांजरा की नाबालिक को उसके ननिहाल छपारा जिला सिवनी के 4 युवकों ने अपहरण कर लिया था. जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने कटंगी पुलिस में दर्ज करवाई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस को 26 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि चारों आरोपी अपने घर पर है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इन चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366, 34 भादवि और धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाबालिग के अपहरण मामले में सिवनी जिले के छपारा निवासी 19 वर्षीय मोहित पिता विजय हरदे, 24 वर्षीय मुकेश पिता मानसिंह बाहेश्वर, 21 वर्षीय प्रकाश पिता सुंदरलाल हरदे तथा 31 वर्षीय सुनील पिता सद्देलाल नागेश्वर उम्र 31 वर्ष को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से अपहरण में उपयोग की गई मोटर सायकिल भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि नाबालिक अपने मामा के घर जाते रहती थी. घटना में शामिल एक युवक से उसकी जान-पहचान थी. 23 फरवरी को युवती अपने ननिलाल में घर के सामने बच्चों को देख रही थी, इसी वक्त मोटर सायकिल से चारों युवक आये और एक मोटर सायकिल में जबरन नाबालिग को बिठाकर ले जा रहे थे, जिसके बाद परिजनों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया और ननिहाल में मामा को सूचना दी. जिसके बाद नाबालिग के मामा ने इन युवकों को देख लिया था. जिसके बाद चारों युवकों ने युवती को धरमकुंआ के पास छोड़कर भाग गये थे. इस घटना की सूचना युवती के परिजनों ने कटंगी पुलिस में दर्ज करवाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशन एवं थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गईं. जिसमें शामिल उपनिरीक्षक धनसिंह धुर्वे, आरक्षक राजेश कुल्हाड़े, अनुराग गिरी, शिव धुर्वे, कृष्णकुमार सिंह आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है.


Web Title : 4 YOUTHS ARRESTED IN NABALIK GIRLS KIDNAPPING CASE