24 घंटे में सामने आये 58 मरीज,जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 990

बालाघाट. जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़कर एक हजार के करीब पहुंच रही है, सितंबर माह में महज 27 दिनो में 7 सौ से ज्यादा मरीज सामने आये है. जिससे लोगों में चिंता का माहौल है, जिले में बीते 24 घंटे में 58 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है. जबकि मृतकों की संख्या मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 5 कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो गई है, हालांकि मेडिकल बुलेटिन से इतर आंकड़ा आधा दर्जन से ज्यादा मौतों का है. जिले में बीते 24 घंटे में मिले 58 मरीजो को मिलाकर जिले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 990 पहुंच गया है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 353 हो गई है.  

26 एवं 27 सितंबर की देररात सामने आये 58 मरीज 

26 सितंबर को 33 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जबकि 27 सितंबर को 25 मरीज पॉजिटिव पाये गये है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 26 सितंबर को जिन मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. उनमें 01 मरीज लांजी तहसील के ग्राम बोथली का, 01 मरीज ग्राम डोंगरगांव का, 01 मरीज वारासिवनी के वार्ड नंबर-08 का, 02 मरीज वार्ड नंबर-05 के, 03 मरीज वार्ड नंबर 14 के, 01 मरीज बिरसा तहसील के ग्राम रेंहगी व 01 मरीज बंजारी टोला मलाजखंड का, 01 मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम रमगढ़ी का, 02 मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम बहियाटिकुर के, 01 मरीज ग्राम मुरझड़ का, 01 मरीज ग्राम कटंगझरी का, नगरीय क्षेत्र  कटंगी के वार्ड नंबर 04 का 01 मरीज व वार्ड नंबर 12 का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 17 व 18 के 03 मरीज, हट्टा क्षेत्र के ग्राम सिवनी का 01 मरीज व हट्टा के वार्ड नंबर-12 के 02 मरीज, नगरीय  क्षेत्र बैहर के वार्ड नंबर -08 के 05 मरीज, वार्ड नंबर-14 का 01 मरीज, वार्ड -10 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-09 का 01 मरीज, सिंगोड़ी-भंडेरी का 01 मरीज एवं सिंगोड़ी-परसवाड़ा का 01 मरीज शामिल है. जबकि 27 सितंबर को 25 नये मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के जानकारी नहीं मिल सकी, कि आखिर वे कहां के है.  

इस प्रकार जिले में अब तक कुल 990 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 353 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 625 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 5 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.


Web Title : 58 PATIENTS REPORTED IN 24 HOURS, FIGURE OF INFECTED PATIENTS IN THE DISTRICT REACHED 990