मिलावट से मुक्ति अभियान: 4000 रुपये की खाद्य सामग्री नष्ट, 7 गैस सिलेंडर जप्त

बालाघाट. मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर बालाघाट के निर्देशन में एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी बैहर गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, पुलिस व नगर पंचायत बैहर की टीम ने बैहर में एक दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही की है.

इस संयुक्त कार्यवाही में एक दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों पर की गई छापामार कार्यवाही के अंतर्गत 04 लीगल नमूने जांच के लिए एकत्र किये गये एवं मौके पर 8 नमूनों की मैजिक बॉक्स से जांच की गई. साथ ही अत्यधिक अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य सामग्री तैयार करने एवं विक्रय करने कारण 2 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रकरण तैयार कर एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. इस दौरान लगभग 04 हजार रुपये की खाद्य सामग्री मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त होने के कारण नगर पंचायत बैहर को  नष्टीकरण हेतु सुपुर्द की गई. इस कार्यवाही में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग पाए जाने पर 07 गैस सिलेंडर जप्त किए गए है और अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही के लिए प्रकरण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंप दिया गया है.


Web Title : ADULTERATION DRIVE: FOOD ITEMS WORTH RS 4000 DESTROYED, 7 GAS CYLINDERS RECOVERED