दशहरा चल समारोह में महावीर का रूप धरेंगे अमन भल्ला, आज परंपरानुसार पुराने श्रीराम मंदिर महावीर उपासक चढ़ायेंगे चोला, 8 अक्टूबर को 51 फिट के रावण का होगा दहन

बालाघाट. महावीर सेवा दल समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालाघाट मंे दशहरा चल समारोह का आयोजन पूरे पारंपरिक और धार्मिक माहौल में आयोजित होगा. समिति पदाधिकारियों और सदस्यों ने दशहरा चल समारोह आयोजन को परंपरानुसार मनाने की पूरी तैयारी प्रारंभ कर दी है. दशहरा चल समारोह के प्रमुख आकर्षण जीवंत स्वरूप में महावीर का वानरसेना के साथ 40 किलो मुकुट धारण किये दशहरा मैदान तक चलना होता है, जिसे पूरी तपस्या के बाद ही धारण किया जा सकता है. इस बार इसका सौभाग्य अमन भल्ला को मिला है. मोतीनगर निवासी राजेन्द्र भल्ला और राजरानी भल्ला के पुत्र अमन भल्ला, बचपन से ही महावीर की सेवा करते चले आ रहे है. इस बार उन्हें 56 वें महावीर बनने का सौभाग्य मिला है. जिससे युवा वर्ग उत्साहित है.  

आज दशहरा चल समारोह को लेकर अध्यक्ष ने कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा का विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार दशहरा चल समारोह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा. जिसमें 8 अक्टूबर को दशहरा चल समारोह, दशहरा पर्व पर निकाला जायेगा. दशहरा चल समारोह में प्रमुख आकर्षण जीवंत स्वरूप में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा और महावीर का स्वरूप होता है. इस बार महावीर स्वरूप में अमन भल्ला, भगवान हनुमान की उपासना कर रहे है. महावीर सेवा पाठ के लिए अनिवार्यता के रूप में पिछले 40 दिनों से वह कठिन तप कर रहे है और नये श्रीराम मंदिर में भगवान राम की सेवा कर रहे है. जो इस बार महावीर का 40 किलो वजनी मुकुट के साथ महावीर का स्वरूप धारण करेंगे. महावीर सेवादल समिति पदाधिकारी कुलदीप गांधी ने बताया कि परंपरानुसार आज नवरात्र पर महावीर का स्वरूप धारण करने वाले अमन भल्ला, धार्मिक माहौल में नये श्रीराम मंदिर से पुराना श्रीराम मंदिर स्थित भगवान हनुमान की प्रतिमा को चोला चढ़ाने जायेंगे. जिनकी चोला यात्रा आज 29 अक्टूबर को नये श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, सराफा से होकर पुराने श्रीराम मंदिर पहुंचेगी. जहां भगवान हनुमान को चोला चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दशहरा चल समारोह में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के साथ झांकियां भी होगी. जिसमें जो भी स्कूल, संस्था, संगठन अपनी सहभागिता दर्ज कराना चाहते है वह समिति से मिलकर अपना नाम लिखवा सकते है.

बचपन का सपना आज पूरा हो रहा है-अमन भल्ला

इस बार युवा अमन भल्ला, दशहरा चल समारोह के प्रमुख आकर्षण महावीर का स्वरूप धारण करेंगे. जो बचपन से ही इस सेवा को देखते आ रहे है. जब से होश संभाला, तब से अमन भल्ला की महावीर की वानर सेना में सक्रिय भूमिका रही है. मोती नगर निवासी राजेन्द्र और श्रीमती राजरानी भल्ला के सुपुत्र अमन भल्ला को इस बार महावीर का स्वरूप धारण करने का सौभाग्य मिला है. जिससे युवा साथी उत्साहित है और वह भी लगातार साधना कर रहे अमन भल्ला के साथ साधना में सहयोग कर रहे है. विगत 40 दिनों से अमन भल्ला, महावीर स्वरूप धारण करने होने वाले तप का पालन कर रहे है. धार्मिक रूप से दशहरा चल समारोह में महावीर का स्वरूप बड़े ही उपासना का फल है, उस दिन भगवान हनुमान जी का पूरा स्वरूप में उसमें उतर आता है. जिसकी साधना और स्वरूप धारण करने वाले अमन भल्ला, अपने को अवसर मिलने पर सौभाग्यशाली मानते है.

51 फिट के रावण का होगा दहन

समिति अनुसार नये श्रीराम मंदिर से दशहरा चल समारोह निकाला जायेगा. जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ, दशहरा आयोजन स्थल पहुंचेगा, जहां परंपरानुसार राम और लक्ष्मण के हाथो 51 फिट के रावण का दहन किया जायेगा. जबकि मेघनाथ और कुंभकर्ण 40-40 फिट के होंगे. दशहरा चल समारोह को लेकर समिति पदाधिकारियों और सहयोगियांे ने तैयारी आरंभ कर दी है.


Web Title : AMAN BHALLA, WHO WILL PERFORM MAHAVIRS FORM AT THE DUSSEHRA RUNNING CEREMONY, WILL TODAY OFFER THE OLD SRIRAM TEMPLE MAHAVIR WORSHIPPERS AS PER TRADITION, WILL BE RAVANAS DAHAN OF 51 FIT ON OCTOBER 8.