बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक गौतम बैनर्जी का आगमन 17 को

बालाघाट. कल 17 जनवरी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बैनर्जी का बालाघाट आगमन हो रहा है. मिली जानकारी अनुसार महाप्रबंधक श्री बैनर्जी, स्पेशल ट्रेन से दोपहर 3. 30 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचेगे. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विभागीय निरीक्षण के दौरान उनका तुमसर से गोंदिया और गोंदिया से बालाघाट स्टेशन तक निरीक्षण का कार्यक्रम है. जहां वह गोंदिया स्टेशन के बाद बिरसोला, हट्टा और एलसीगेट सहित बालाघाट स्टेशन का निरीक्षण कर यहां यात्री सुविधाओं और विभागीय कार्यप्रणाली का निरीक्षण करेंगे.  

गौरतलब हो कि काफी लंबे समय बाद बालाघाट में बिलासपुर जोन महाप्रबंधक का बालाघाट आगमन हो रहा है. जिससे बालाघाट से जबलपुर ब्राडग्रेज को लेकर कई सवालों के जवाब भी मिलने की संभावना है, चूंकि बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज को काफी लंबा वक्त हो गया है, हालांकि किन्तु बीते कुछ समय से जबलपुर से नैनपुर में जहां रेल  आवागमन प्रारंभ हो गया है वहीं नैनपुर से लामता के बीच ब्राडगेज कार्य पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर आवागमन के जल्द प्रारंभ होने के संकेत मिल रहे है. जिसके बाद अब केवल लामता से समनापुर तक के बीच का कार्य पूरा होना है. बताया जाता है कि लामता और समनापुर के बीच कुछ पुलों का काम शेष है, जिसके पूरे होने में अभी मार्च तक का समय लग सकता है, जिससे के बाद ही बालाघाट-जबलपुर बहुप्रतिक्षित परियोजना के पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे अभी बालाघाट से जबलपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को और इंतजार करना होगा.  

Web Title : ARRIVAL OF GAUTAM BANERJEE, GENERAL MANAGER, BILASPUR RAILWAY ZONE ON 17TH