गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर आर्ट ऑफ लिविंग ने किया गुरूपूजा, सुदर्शन क्रिया और भजन संध्या,स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण

बालाघाट. आज 5 जुलाई को गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा इस दिन को हरियाली महोत्सव के रूप में मनाते हुए ‘‘योग’’ के साथ पौधारोपण कर प्रकृति को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित बनाने का संदेश दिया. आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि गुरूपूर्णिमा को हरियाली महोत्सव के रूप मनाया गया. साथ ही इस शुभ अवसर पर योग के साथ विश्वविख्यात सुदर्शन की गई. वहीं गुरूजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर नमन करते हुए गुरू परम्परा अनुसार गुरूपूजा की गई. जिसमें अभी तक पृथ्वी में ज्ञान प्रदान करने वाले सभी गुरूजनों का आव्हान कर उनका पूजन किया.

आज प्रातः 6 बजे प्रातः 9 बजे तक योग का आयोजन किया गया. साथ ही दोपहर में लक्ष्मीतरू एवं कदम के पौधों का पौधारोपण उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया. जिन्हें ट्री-गार्ड से सुरक्षित किया गया. शाम 07 बजे से ऑनलाईन  बैंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र से गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में आयोजित महासत्संग में सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों के साथ ही इस अवसर पर पूर्णिमा ध्यान परम पूज्य गुरूदेव श्री श्री द्वारा करवाते हुए कहा गया कि जब चन्द्र या सूर्य ग्रहण हो उस समय पर ध्यान भजन एवं मंत्रों के जाप का प्रभाव अनेक गुना अधिक होता है.  

इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवक हेमा वाधवानी ने कहा कि आज मानव जीवन में प्रकृति का बहुत बड़ा महत्व है, किन्तु शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु नहीं होने कारण आज अनेक प्रकार की बीमारियां मनुष्य को घेर रखी है, इसके साथ ही प्रकृति का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है. जिसके परिणाम बीते कुछ वर्षों से हम सबके सामने है. प्रकृति की सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदारी होती है, हम सभी को प्रकृति की सुरक्षा में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित भी करें.  

इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयं सेवक विकास सोनेकर, सुशीला बोरीकर, गीता रंगलानी, सुरजीत सिंह, हेमा वाधवानी, रीतू मोहारे, जितेन्द्र मोहारे, अनिल वाधवानी, प्रकाश साहू, विक्की पालेवार, सुनील बिसेन सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.  


Web Title : ART OF LIVING PERFORMS GURPUJA, SUDARSHAN KRIYA AND BHAJAN SANDHYA ON GURUPURNIMA FESTIVAL, VOLUNTEERS PLANT SAPLINGS