धर्म जब तक जीवित रहेगा तब तक राष्ट्र और संस्कार जीवित रहेंगे-पारधी,भेंडारा में चल रही देवी भागवत महापुराण का भाजपा नेता गौरवसिंह ने लिया श्रवण लाभ

बालाघाट. खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम भेंडारा में देवी भागवत महापुराण कथा सुनने आसपास के ग्रामों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जहां उत्तरप्रदेश के मथुरा निवासी कथा वाचक संजय कृष्ण उपाध्याय के मुखारविंद से ग्रामवासी एवं श्रद्धालु गण कथा का श्रवण का लाभ ले रहे है. ग्राम भेंडारा में चल रही देवी भागवत महापुराण कथा में पहुंचे प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य एवं भाजपा गौरवसिंह पारधी उपस्थित ने कथा श्रवण का लाभ लेकर कथावाचक संजयकृष्ण उपाध्याय जी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान अशोक लिल्हारे, भाईलाल नगपुरे, दीपक लिल्हारे, बसंत गिरी, जीतू नगपुरे, जीतू दशहरे, गौरी शंकर, चैतराम सुलाखे, दिनेश पगरवार, समीर दशहरे, पवन लिल्हारे, लीलाधर दमाहे, विजेंद्र सिंह, संजय सिंह, बंटी रावत, प्रफुल्ल नगपुरे, तीरथ अटराहे सहित आयोजन समिति के सदस्य, ग्रामवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे.

देवी भागवत महापुराण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता गौरवसिंह पारधी ने कहा ग्राम भेंडारा एक धार्मिक नगरी है. जहां प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन होते हैं. आप सभी गुरुजी के बताए हुए मार्ग पर चलें धर्म के प्रति आपकी आस्था बनी रहे. धर्म जब तक जीवित रहेगा राष्ट्र जीवित रहेगा, संस्कार जीवित रहेंगे. मुझे खुशी है कि मुझे देवी भागवत महापुराण श्रवण लाभ मिला. जिसके लिए मैं आयोजन समिति का हृदय से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे यहां आने का अवसर प्रदान किया. यही अपेक्षा है कि प्रतिवर्ष इसी प्रकार से धार्मिक आयोजन करते रहें. जिससे क्षेत्र में धर्म का प्रवाह बहता रहे है.


Web Title : AS LONG AS DHARMA SURVIVES, THE NATION AND SANSKARS WILL SURVIVE THE HEARING BENEFITS TAKEN BY BJP LEADER GAURAV SINGH OF GODDESS BHAGWAT MAHAPURAN, WHO IS RUNNING IN PARDHI, BHANDARA.