सेवा सप्ताह की शुरुआत में स्वच्छता अभियान पर भाजपाई ने लगाई झाडु, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बालाघाट. भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में पूरे देश में जोर-शोर से संकल्पों के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा नगर संगठन द्वारा 15 सितंबर से “सेवा सप्ताह’ की शुरूआत की गई. जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले रोपित पौधों के संरक्षण के लिये उनके आस-पास की खरपतवार की सफाई की. इसी के साथ निकटतम क्षेत्र आंबेडकर चौक पर पहुंचकर डाँ. बाबा साहब आम्बेडकर की मूर्ती एवं आस-पास में स्वच्छता अभियान कर स्वच्छ भारत-स्वस्स्थ भारत का संकल्प लिया गया.  

कार्यक्रम प्रभारी राकेश सेवईवार ने बताया की भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के दौरान आज 16 सितम्बर को इसी कड़ी में सेवा सप्ताह के अंतर्गत वार्ड नं. 30, 31, 05 सरेखा क्षेत्र में नेत्र जांच शिविर लगाकर जरूरतमंदों को चश्मा वितरण किया जायेगा.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया की 17 सितम्बर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यालय में रक्त-दान शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान अधिक से अधिक युवाओं से रक्त-दान करके सेवा का अवसर प्राप्त करने की अपील की आज इस अवसर पर प्रमुख तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, राजकुमार रायजादा, अभय सेठिया, अनिल धुवारे, सुरजीतसिंह ठाकुर, श्रीमती मौसम हरिनखेरे, दिलीप चौरसिया, गजेंद्र भारद्वाज, अजय सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, श्रीमती  मिनाछी हरिनखेरे, अभय कोचर, गणेश अग्रवाल, भारत चौधरी,  राजेश लिल्हारे, विनय बोपचे, सौरभ जैन, सुमित यादव, अजय सुखदेवे, राकेश कुरील, सिद्धार्थ बाजपेई एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.


Web Title : BJP IMPOSES A RESOLUTION ON CLEANLINESS DRIVE AT THE BEGINNING OF SERVICE WEEK, ENVIRONMENT PROTECTION