संकटकाल में भाजयुमो ने निभाई ऐतिहासिक भूमिका-मौसम हरिनखेरे

बालाघाट. भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं अन्य मोर्चो के पदाधि‍कारी, कार्याकर्ताओं और समस्त मंडल अध्यक्ष, महामंत्री से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौसम बिसेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही है इस विश्वव्यापी जंग में आगे आकर लड़ाई लड़नी है, ताकि कोरोना वायरस को हराकर हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने मददगार बने. उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में जिला भाजयुमो ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई. मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे देश के साथ बालाघाट जिले में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं जो कि बहुत ही उल्लेखनीय एवं सराहनीय कदम है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सिर्फ डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी ही नहीं सभी को आगे आकर कार्य करना होगा. ताकि पूरा देश एकजुट होकर इस बीमारी से निकल सकें. भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेरे ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा जिला भाजयुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत से सेवा में लगे हुए है. अनवरत अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करा रहे है.  

मौसम हरिनखेरे ने मुखातिब होकर सभी मंडल अध्यक्षों से अपने मंडलों में और तन्मयता से कार्य करने पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात एक करके कोरोना वायरस को परास्त करने में लगे हुए है और उनका मानना है कि कोरोना वायरस को हराकर ही दम लेंगे. प्रधानमंत्री ने इस संक्रमण समाप्त करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का निर्णय जो लिया है वह निर्णायक सिद्ध हुआ. फलीभूत देश की जनता इस संक्रमण की चपेट में कम से कम आई. उनके इस प्रयास की आज पूरा विश्व सराहना कर रहा हैं.


Web Title : BJP PLAYS HISTORIC ROLE IN CRISIS WEATHER HARINKHERE