आजाद हिन्द फौज की स्थापना पर भाजयुमो ने सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा का दूध से किया अभिषेक

बालाघाट. भाजयुमो ने आज 21 अक्टूबर को आजाद हिन्द सरकार की स्थापना दिवस पर सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. गौरतलब हो कि आज के दिन 21 अक्टूबर 1943 में आजादी से पहले समुन्दर के बीच अंग्रेजी सत्ता को उखाड़ फेंकने भारत माता के वीर सपुतो ने देष का झण्डा उंचा किया था. आज ही के दिन नेता जी ने आजाद हवा में संास लेने की हसरत को पूरा करने के लिये आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी. इस अवसर पर भाजयुमो द्वारा जिला चिकित्सालय में पहुंचकर आजाद हिन्द फौज की स्थापना पर संकेत सुराना, विजय उरकुड़े, अनिकेत लिल्हारे एवं तुलेश रंगीरे द्वारा रक्तदान किया. भाजयुमो लगातार कोरोना काल से लेकर रक्तदान कर रहा है, जिसमें अब तक लगभग 300 युवा साथियों द्वारा रक्तदान किया गया है. इस अवसर पर संजय खण्डेलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, मनोज पारधी, मोनू श्रीवास्तव, सौरभ जैन, कपिल मेश्राम, महेन्द्र अजीत, मनु पांडे, अखिलेष चौरे, हिमांशु चौकसे, षिवम बंसकार, अविनाश सोनी, अनमोल सिंह वासु, अविष बग्गा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : BJPS FOUNDATION OF AZAD HIND FAUJ ANOINTED THE STATUE OF SUBHAS CHANDRA BOSE WITH MILK