केन्द्र सरकार के खिलाफ बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रिटायरमेंट की उम्र घटाने से नाराज है बीएसएनएल कर्मचारी, सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग

बालाघाट. एयूएबी के आव्हान पर आज पूरे देश सहित जिले के बालाघाट जिले के सभी बीएसएनएल कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों ने बीएसएनएलईयु के नेतृत्व में लंच समय पर एक घंटे केन्द्र सरकार के खिलाफ और संगठन के समर्थन में नारेबाजी की. बीएसएनएल कर्मी, केन्द्र सरकार द्वारा बीएसएनएल कर्मियों की रिटायरमेंट आयु 60 से घटाकर 58 वर्ष किये जाने पर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे थे. जिसमें बीएसएनएलईयु सचिव नितिन ब्रम्हें, जिलाध्यक्ष एस. एल. माहुले, एच. एस. बनोटे, सी. एल. देशमुख, शिवलाल सोनबिरसे, अशोक अवस्थी, मनोहर पुरी, श्री कटरे, नितिन मेश्राम, डी. के. घर्डे, श्री डहरवाल, एस. टेकाम, श्री प्रेमलाल, श्री भौतेकर, एसएनईए जिलाध्यक्ष रोहित माईकल, सचिव विजय राऊत, एन. एल. बेल, ए. पी. गुप्ता, आशीष साहु, श्री खान सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.

बीएसएनएलईयु सचिव नितिन ब्रम्हें ने बताया कि विगत कुछ महिनो से केन्द्र सरकार द्वारा बीएसएनएल कर्मियों की रिटायरमेंट आयु को कम किये जाने के बारे में जानकारी मिल रही थी, लेकिन सरकार ने अब इसका निर्णय ले लिया है. जिससे बीएसएनएल कर्मियों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि आज बालाघाट नगर के सरस्वती नगर और सिविल एक्सचेंज के अलावा वारासिवनी, कटंगी, बैहर और लांजी एक्सचेंज में भी सरकार द्वारा बीएसएनएल कर्मियों की रिटायरमेंट आयु को लेकर लिये गये निर्णय पर बीएसएनएल अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने लंच समय में इसका विरोध जताया है और यदि सरकार जल्द ही इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो वह वरिष्ठ स्तर पर दिये जाने वाले निर्देश के बाद आंदोलन को और तीव्र करेंगे.

जिले के बीएसएनएल एक्सचेंज में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों ने भी किया प्रदर्शन

बालाघाट शहर के सरस्वती नगर और सिविल लाईन सहित वारासिवनी, कटंगी, बैहर और लांजी एक्सचेंज भी बीएसएनएल कर्मियों की रिटायरमेंट आयु को कम करने के केन्द्र सरकार के निर्णय के खिलाफ अधिकारी, कर्मचारियों ने लंच समय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर एकजुटता के साथ अपना विरोध दर्ज कराया. जिसमें श्री रनगिरे, श्री नायडु, विशाल बुरडे, आर. एस. शर्मा, श्री तिवारी, श्री तुरकर, श्री सेलोकर, पी. एस. मरावी, श्री डहरवाल, अतुल मिश्रा, श्रीमती भेलेराव, श्री कुलुरवार, श्री कटरे, देवेश पंवार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी साथी विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे.


Web Title : BSNL EMPLOYEES PROTEST AGAINST CENTRAL GOVERNMENT, ANGERED BY LOWERING RETIREMENT AGE, DEMANDING WITHDRAWAL OF DECISION FROM GOVERNMENT