23 फरवरी को कनकी में मनाई जायेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लालबर्रा क्षेत्र के कनकी में प्रगतिशील कुनबी समाज और सर्वसमाज के संयुक्त तत्वाधान में 23 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जायेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रगतिशील कुनबी समाज लालबर्रा मंडल के सचिव दामोदर कड़वे ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 23 फरवरी को कनकी में मनाई जाने वाली जयंती पर प्रातः 9 बजे शिवाजी चौक से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो ग्राम का भ्रमण करेगी. जिसके बाद प्रातः 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर रंगोली प्रतियोगिता एवं मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सचिव श्री कड़वे ने बताया कि छत्रपति शिवाजी जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल और उपाध्यक्ष मनीराम भोयर, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण झंझाड़े एवं पूर्व अध्यक्ष ज्ञानीराम पडोरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

जिनकी मंचासीन उपस्थिति में नशे से उजड़ता परिवार एवं वीर शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर भाषण प्रतियोगिता एवं समाज के प्रतिभावान बच्चों और शासकीय सेवा में नवीन पदस्थापना वाले शासकीय कर्मचारियों का सम्मानित किया जायेगा.  

Web Title : BIRTH ANNIVERSARY OF CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ TO BE CELEBRATED IN KANKI ON FEBRUARY 23