अवैधानिक रूप से ईलाज कर रहे दो भाईयों पर मामला दर्ज

बालाघाट. ग्रामीण पुलिस ने लामता बीएमओ द्वारा की गई शिकायत के बाद समनापुर निवासी संतोष पिता मोहन रोकड़े और ललित पिता मोहन रोकड़े के खिलाफ बिना वैद्य चिकित्सा पद्धति की अनुमति के रोगियों का ईलाज करने के मामले में म. प्र. राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1956-1958 एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर में दो भाई एक स्थान पर बोर्ड लगाकर ऐलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से लोगों का उपचार कर रहे थे. जिसकी शिकायत मिलने के बाद लामता बीएमओ ने स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच की तो पता चला कि दोनो भाईयों के पास वैद्य चिकित्सा पद्धति की अनुमति नहीं है और वह ऐलोपैथिक जांच कर रहे थे. जिसके बाद दोनो भाईयों के खिलाफ विभागीय प्रकरण तैयार किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाये जाने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई है. मामले की जांच ग्रामीण थाना में पदस्थ एएसआई रामेश्वर मनघटे कर रहे है.  

Web Title : CASE REGISTERED AGAINST TWO BROTHERS WHO ARE ILLEGALLY TREATED