दिनदयाल रसोई योजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री चौहान ने किया लोकार्पण

बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी को भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में दिनदयाल रसोई योजना के द्वितीय चरण का लोकार्पण किया. इस वर्चुअल कार्यक्रम में नगरपालिका बालाघाट में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, नगर पालिका उपध्‍यक्ष श्रीमती वीणा कनौजिया, नगरपालिका मुख्‍य कार्यपानल अधिकारी सतीश मटसेनियां, अधि. श्रीमती अनिता खरे और गुड्डू ठाकुर उपस्थित थे.

जिला पंचायत प्रधान श्रीमती श्रीमती रेखा बिसेन ने इस अवसर कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है. इस योजना से शहर में आए हुए गरीब तबके के लोगों को 10 रुपये में पेट भर खाना मिल जाता है. दिनदयाल अंत्योदय योजना लागू कर पंडित दिनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. पंडित दीनदयाल जी चाहते थे कि अंतिम छोर के लोगों को शासन की योजना का लाभ मिले. गरीब लोगों को 10 रुपये में भरपेट पौष्टिक, स्वादिष्ट, संतुलित आहार मिल सके इस मकसद से यह योजना शुरू की गई है. उन्होंने कहा जो लोग जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे है उसी क्षेत्र में प्रगति करें ऐसी हमारी शुभकामनायें है. इस कोरोना काल में सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें और स्वस्थ रहे. नगर पालिका के मुख्‍य कार्यपालन अधि‍कारी सतीश मटसेनिया ने इस योजना को लाभकारी योजना बताया और कहा कि इस योजना से शहर में आने वाले लोगो को 10 रूपये में भरपेट भोजन मिलेगा.

Web Title : CHIEF MINISTER CHOUHAN INAUGURATES 2ND PHASE OF DINDAYAL RASOI YOJANA