बालाघाट यूसीमास के बच्चे नेशनल काम्पीटिशन में होंगे शामिल

बालाघाट. देश में 18 वां राष्ट्रीय स्तर यूसीमास मेंटल अर्थमेटिक प्रतियेागिता का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई को कोलकत्ता के साल्टलेक सिटी के निको पार्क रिसोर्स्टस लिमिटेड झिलमिल सेक्टर 4 में किया गया है. इस प्रतियोगिता में बच्चों को 8 मिनट में गणित के 200 सवाल हल करने होते है. जिस स्पर्धा में पूरे देश के करीब 6 हजार बच्चे शामिल होंगे. प्रतियोगिता में तीन चरणों में विजुअल, मेंटल और प्लेश काम्पीटिशन होगा. जिसमें बच्चांे को पलक झपकते ही उत्तर देना होता है. जिसमंे बालाघाट के हाइब्रो यूसीमास सेंटर के 7 बच्चे नयन कुमार ढांेगे, गौरव सावरे, प्रियांश बेदरे, आयुष बेदरे, दिव्या बेदरे, यामिनी बेदरे और यश धारसे अलग-अलग लेवल में प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

हाइब्रो यूसीमास सेंटर के 7 बच्चों के यूसीमास के नेशनल काम्पीटिशन मंे शामिल होने पर संचालिका रंजना सतीश पशीने, सीआई रश्मि ईसरका, माधुरी शर्मा, विजिया खोंगल, सरिता मिश्रा, काजल जायसवाल, रानी गुर्जर, फ्यूचर फाउंडेशन के डायरेक्टर राहेल खान, अभिभावक और संेटर के छात्र, छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए सभी प्रतिभागियों को काम्पीटिशन में सफलता अर्जित करने शुभकामनायें दी है.


Web Title : CHILDREN OF BALAGHAT YUMAS TO ATTEND NATIONAL COMPETITION