सिविल डिफेंस वालेंटियर्स समाज और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी-फ्रेक नोवेल ए, सिविल डिफेंस आपदा प्रबंधन कार्यशाला में आपदा मॉकड्रिल का प्रदर्शन

बालाघाट. होमगार्ड नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन महानिदेशक अशोक डोहारे के आदेशानुसार बालाघाट में 24 नवंबर को एक दिवसीय सिविल डिफेंस की कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी कलेक्टर फ्रेंक नोवेल ए, कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीईआरएफ डीआईजी राजेश शर्मा और जबलपुर डिविजनल कमांडेंट आशीष खरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

कार्यशाला में बालाघाट के विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए 90 सिविल डिफेंस वालेंटियर्स ने भाग लिया. कार्यशाला में आपदा प्रबंधन में सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की भूमिका तथा विभिन्न प्रकार की आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, औद्योगिक दुर्घटनाये सहित अन्य अपदाओं में सिविल डिफेंस वालेंटियर्स के दायित्व एवं की जाने वाली कार्यवाही का प्रशिक्षण विभिन्न संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त एसडीईआरएफ के अधिकारी द्वारा दिया गया. इसके साथ ही कार्यशाला में आपदा को लेकर मॉकड्रिल भी की गई. जिसमें आपदा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी बचाव उपकरण से सिविल डिफेंस को प्रशिक्षित किया गया.

कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रभारी फ्रेंक नोवेल ए द्वारा कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा गया कि सिविल डिफेंस वालेंटियर्स समाज और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. सिविल डिफेंस का सर्वप्रथम आरंभ प्रथम विश्व युद्व के समय नागरिको की सुरक्षा एवं संम्पत्ति की सुरक्षा के लिए किया गया था. जिसे वैधानिक अमलीजामा केंद्र सरकार द्वारा प्रारित सिविल डिफेंस एक्ट 1968 द्वारा पहनाया गया. सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की आपदा प्रबंधन क्षेत्रों में अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका है तथा आपदा से निपटने में समुदाय आधारित अपदा प्रबंधन का एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करता है. जब भी जिलो में आपदा की स्थिति निर्मित होती है. हमारे सिविल डिफेंस वालेंटियर्स फस्ट रिस्पांडर के रूप में कार्य करते हुए आर्थिक क्षति को न्यूनतम करने में अपनी भूमिका निभा रहे है. इस तरह से सिविल डिफेंस वालेंटियर्स द्वारा किया जाने वाला कार्य अत्यंत अनुकरणीय एवं वंदनीय है.

कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीईआरएफ डीआईजी राजेश शर्मा एवं विशेष अतिथि डिविजनल कमांडेंट जबलपुर द्वारा भी संबोधित किया गया. इस दौरान सभी सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को एक-एक टी शर्ट भी मुख्य अतिथि द्वारा वितरित की गई. इस कार्यशाला में होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जी. पी. पंद्रे, प्लाटून कमांडर सुश्री ज्योति बघेल, एएसआई महेश कुमार उइके एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं होमगार्ड सैनिक एवं एसडीईआरएफ सैनिक बालाघाट एवं जबलपुर उपस्थित थे.


Web Title : CIVIL DEFENCE VOLUNTEERS DEMONSTRATE DISASTER MOCKDRILL AT AN IMPORTANT LINK BETWEEN SOCIETY AND GOVERNMENT FREK NOVELL A, CIVIL DEFENCE DISASTER MANAGEMENT WORKSHOP