कांग्रेस विधायक हिना कावरे के भाई पंकज कावरे पॉजिटिव,फिर मिले 46 नये मरीज, जिले में 767 लोग संक्रमित

बालाघाट. जिले में कोरोना बीमारी ने अब राजनीति प्रतिनिधियों के यहां भी दस्तक दे दिया है. जिले में कोरोना तीव्र गति से बढ़ रहा है, हालांकि जानकारों की मानें तो अभी कोरोना का पीक समय आने को है, ऐसे में आगामी समय में और ज्यादा मरीजों के सामने आने की संभावना है. जिले में बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने आम लोगों को आशंकित कर दिया है. अब तक जिले में 767 लोग कोरोना से संक्रमित हो गये है, जिसमें न्यायाधीश, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, अधिकारी,सुरक्षाबलों के जवान सहित आम लोग शामिल है.  

गत दिनों जहां बैहर से कांग्रेस विधायक संजयसिंह उईके पॉजिटिव आये थे. वहीं 21 सितंबर को कोरोना सैंपल की आई जांच रिपोर्ट में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे के भाई पंकज कावरे कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. जिसके बाद वह अपने घर किरनापुर अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में आईसोलेट हो गये है और स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाईन का पालन कर रहे है. हालांकि कोरोना की जांच के बाद विधायक सुश्री हिना कावरे की रिपोर्ट निगेटिव आई है और परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ्य एवं सुरक्षित है लेकिन ऐतिहात के तौर पर भाई के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधायक सुश्री हिना कावरे ने नागरिकों से आग्रह किया है कि आगामी कुछ दिनों तक नागरिक घर पर मिलने ना आये. स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए दूरियां बनाकर रखे और मॉस्क का उपयोग करें.  

46 और नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 290

20 सितंबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 46 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 20 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में 03 मरीज नगरीय क्षेत्र बालाघाट के हैं, इनमें वार्ड नंबर 32 की 50 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय पुरुष एवं भटेरा चौकी की 30 वर्षीय महिला शामिल है. लांजी तहसील के ग्राम ओटेकसा का 60 वर्षीय पुरुष एवं ग्राम कारंजा का 35 वर्षीय पुरुष, वारासिवनी तहसील के ग्राम रमरमा पेंदीटोला के 07 मरीज, गर्राबोड़ी का 55 वर्षीय पुरुष, लालबर्रा तहसील के ग्राम लवादा के 2 मरीज, ग्राम बम्हनी का 35 वर्षीय पुरुष, नगरीय क्षेत्र बैहर के वार्ड नंबर 8 के 5, वार्ड नंबर 11 के 03 एवं वार्ड नंबर 14 का 01 मरीज, बिरसा के 2 मरीजों में 63 वर्षीय पुरुष एवं 18 वर्षीय युवक, मलाजखंड के 3 मरीज, दमोह का एक मरीज एवं मोहगांव का एक मरीज, खैरलांजी तहसील के ग्राम फूलचुर का 30 वर्षीय पुरुष, किरनापुर का 35 वर्षीय पुरुष एवं कोबरा बटालियन बड़गांव के दो जवान, परसवाड़ा तहसील के ग्राम नाटा की 44 वर्षीय महिला, कटंगी के वार्ड नंबर 4 का 59 वर्षीय पुरुष एवं 18 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 11 का 56 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय महिला एवं वार्ड नंबर 12 की 45 वर्षीय महिला शामिल है. सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती गया है और कुछ मरीजों को होम आईसोलेशन में भी रखा गया है.

डॉक्टर पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 23 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 20 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 767 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 290 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 467 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है.


Web Title : CONGRESS MLA HINA KAVRES BROTHER PANKAJ KAVRE POSITIVE, THEN FOUND 46 NEW PATIENTS, 767 PEOPLE INFECTED IN THE DISTRICT