खेत की पार में खार की पेंढी रखने पर विवाद, काका ने भतीजे के सिर पर मारा फावड़ा

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बगदर्रा में आज सुबह खेत की पार में खार की पेंढी रखने को लेकर हुए विवाद में काका ने अपने भतीजे के सिर पर फावड़ा मार दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल भतीजे को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  

घायल 21 वर्षीय युवक अभिषेक पिता सेवकराम लिल्हारे ने बताया कि आज सुबह लगभग 9 बजे वह खेत गया था. खेत में लगी खार की पेंढी बनाकर उसने खेत की मेढ़ पर रखा था. जिसको लेकर उसके काका सुखदास लिल्हारे पेंढी हटाने की बात बोलकर गाली, गल्लौज करने लगा. जिसको लेकर मेरे द्वारा जब गाली नहीं देने की बात कही गई तो उसने हाथ में रखे फावड़े से उसे सिर पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि खेत की जिस मेढ़ में खार की पेंढी को लेकर काका-भतीजे के बीच विवाद हुआ है, उससे दोनो ही परिवार आना-जाना करते है, आसपास में रहने वाले काका और पीड़ित भतीजे के परिवार में जमीनी मामले को लेकर मनमुटाव हमेशा बना रहता है. संभावना जताई जा रही है कि 7 जुलाई की सुबह काका-भतीजे में जो विवाद हुआ है, वह उसी मनमुटाव का नतीजा है. इस मामले में घायल भतीजे की रिपोर्ट पर ग्रामीण पुलिस ने फावड़ा से हमला करने वाले काका सुखदास पिता उदेलाल लिल्हारे के खिलाफ धारा 294,323 एवं 506 के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : CONTROVERSY OVER KHARS PENDY PLACING ACROSS FARM, KAKA HIT ON NEPHEWS HEAD SHOVEL