कोरोनो की रफ्तार: 51 मरीजो में मॉयल नगरी भरवेली से मिले सबसे ज्यादा 17 मरीज

बालाघाट. जिले में कोरोना की रफ्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है. 28 सितंबर को 51 नये मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजांे का आंकड़ा 1046 हो गया है. जिले में निरंतर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में 28 सितंबर की रात आये 51 मरीजों मंे सबसे ज्यादा 17 मरीज मॉयल नगरी भरवेली के है, जिससे भरवेली के आम लोगों में चिंता का माहौल है. जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अनुसार महज 6 लोगो की मौत हुई है, जबकि इसके इत्तर जिले सहित जिले के बाहर जिले के कोरोना मरीजों की बढ़ने की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है.  

28 सितंबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 51 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1046 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 681 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 352 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 6 मरीजों की मृत्‍यु हो गई है. कोरोना पॉजिटिव 24 मरीजों के शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक हो जाने पर उन्हें 28 सितम्‍बर को डिस्‍चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 51 मरीजों में किरनापुर तहसील के ग्राम मौदा का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम टेडवा का 01 मरीज, ग्राम रमपुरा का 01 मरीज, लांजी के 02 मरीज, तिरोड़ी तहसील के ग्राम पौनिया के 02 मरीज, परसवाड़ा तहसील के ग्राम किंड़गीटोला-डोरा का 01 मरीज, उकवा का 01 मरीज, सेरपार का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर-9 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-3 के 02 मरीज, मेहंदीवाडा के 04 मरीज, पिपरिया-रामपायली का 01 मरीज, खैरलांजी-किन्ही का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम भंडारपुर का 01 मरीज, पौनी का 01 मरीज, बहेराभाटा का 01 मरीज, बिरसा का 01 मरीज, चीचगांव-मानेगांव का 01 मरीज, कटंगी तहसील के अंतर्गत ग्राम जराहमोहगांव का 01 मरीज, कटेरा का 01 मरीज, गजपुर का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र कटंगी के वार्ड नंबर-05 का 01 मरीज,  भरवेली के 17 मरीज नगरीय क्षेत्र बालाघाट के अंतर्गत सरस्वती नगर का 01 मरीज, नर्मदा नगर का 01 मरीज, सुरभि नगर का 01 मरीज और मेन रोड बालाघाट के 02 मरीज शामिल है.


Web Title : CORENO SPEED: 17 PATIENTS FOUND IN MOEL NAGRI BHARVELI IN 51 PATIENTS