कोरोना का विस्फोट: एक ही दिन में आये 62 मरीज,बुखार, सर्दी, जुकाम होने पर फीवर क्लीनिक में जांच कराने की अपील, प्रशासन ने कहा मरीजों के लिए है पर्याप्त बेड

बालाघाट. जिले में कोरोना की रफ्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है, अब तक प्रतिदिन आने वाले मरीजांे की संख्या 50 से 55 के अंदर ही होती थी लेकिन 29 सितंबर को एक ही दिन में 62 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जो जिले के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा भी बढ़कर 1108 पहुंच गया है.  

29 सितंबर की देर रात जिले के 62 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1108 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 731 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 363 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 7 मरीजों  को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पॉजिटिव 50 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 29 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि 29 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 62 मरीजों में लांजी तहसील के ग्राम टेमनी का 01 मरीज, देवलगांव का 01 मरीज एवं लांजी का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम कांद्रीकला का 01 मरीज एवं हिर्री का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम कटंगझरी का 01 मरीज, खमरिया का 01 मरीज, कामथी का 01 मरीज, बल्हारपुर का 01 मरीज, बहियाटिकुर का 01 मरीज, सिहोरा का 01 मरीज, मुरझड़ के 02 मरीज एवं सूरजाटोला का 01 मरीज, परसवाड़ा तहसील के ग्राम चंदना का 01 मरीज, खदरगांव-ठेमा का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर-01 के 04 मरीज, वार्ड नंबर-15 के 02 मरीज, वार्ड नंबर-05 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-13 का 01 मरीज, रामपायली का 01 मरीज व मुरझड़ का 01 मरीज, खैरलांजी-शंकर पिपरिया के 02 मरीज शामिल है.

इसी प्रकार 29 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 62 मरीजों में बिरसा तहसील के अंतर्गत मलाजखंड के 03 मरीज, नगरीय क्षेत्र बैहर के वार्ड नंबर-05 का 01 मरीज, कटंगी तहसील के अंतर्गत ग्राम उमरी के 03 मरीज, सुकली के 02 मरीज, तिरोड़ी वार्ड नंबर-04 का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र कटंगी के वार्ड नंबर-05 के 02 मरीज, वार्ड नंबर-04 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-11 मुंडीवाड़ा के 02 मरीज, वार्ड नंबर-14 के 02 मरीज, वार्ड नंबर-12 का 01 मरीज एवं वार्ड नंबर-03 का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के अंतर्गत गुजरी चौक का 01 मरीज, सरेखा का 01 मरीज, बुढ़ी का 01 मरीज, बालाघाट का 01 मरीज, वार्ड नंबर-32 के 03 मरीज, वार्ड नंबर-13 का 01 मरीज, वार्ड नंबर-24 का 01 मरीज, बैहर रोड का 01 मरीज, चांगोटोला के 04 मरीज और हट्टा वार्ड नंबर-12 का 01 मरीज शामिल है.

बुखार, सर्दी, जुकाम होने पर फीवर क्लीनिक में जांच कराने की अपील

कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले की जनता से अपील की है कि सर्दी, जुकाम, बुखार, आदि से पीडित होने पर वे अपने निकटवर्ती फीवर क्लीनिक में जाकर अपनी जांच अवश्य करायें, बीमारी को छुपायें नहीं. बालाघाट जिले के जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में फीवर क्लीनिक संचालित किया जा रहा है. आम जनता कोरोना से डरे नहीं, बल्कि उससे बचने के लिए सावधानी बरतें. घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क अवश्य लगाये और दो व्यक्तियों के बीच 06 फीट की दूरी बनाये रखें. वर्तमान में कोरोना का कोई ईलाज नहीं है, लेकिन मास्क को ही कोरोना की वैक्सीन समझ कर चेहरे पर अवश्य लगायें. मास्क लगाने से कुछ परेशानी जरूर हो सकती है, लेकिन यह जीवन रक्षा के लिए बहुत जरूरी है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता

कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में 535 बेड  एवं आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में आक्सीजन सुविधा युक्त 100 बेड का इंतजाम किया गया है. 30 सितंबर 2020 को शाम 7रू00 बजे की स्थिति में कोविड सेंटर गोंगलई में 40 एवं कोविड अस्पताल बुढ़ी में 37 बेड मरीजों से भरे हैं. इस प्रकार कोविड सेंटर गोंगलई में 435 बेड एवं कोविड अस्पताल बुढ़ी में 63 बेड खाली है


Web Title : CORONA BLAST: 62 PATIENTS IN A SINGLE DAY, FEVER, COLDS, COLDS, FEVER CLINICS TO BE SCREENED, ADMINISTRATION SAYS PATIENTS HAVE ENOUGH BEDS

Post Tags:

Corona blast