डॉ. रमेश सेवलानी ग्लोबल शांति सम्मान से सम्मानित

बालाघाट. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 8 दिसंबर को वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड एवं गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल शांति सम्मान एवं वर्ल्ड पीस क्रांफ्रेस का आयोजन इंदौर के विजय नगर स्थित हॉटल मंगल रिजेंसी में किया गया था. जहां मानव सेवा को माधव सेवा मानते हुए मानवता के सेवार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों को अपनी चिकित्सा सेवायें दे रहे जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी को ग्लोबल शांति सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गांधी के फिलोसॉफी, आईडोलॉजी, एवं उनके विभिन्न सिद्धांतो के ऊपर विश्व शांति के लिए चर्चा की गई.

गौरतलब हो कि आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी विगत काफी लंबे समय से मानव सेवा को माधव सेवा मानकर मानवता के सेवार्थ गांव-गांव और दूरस्थ अंचलो में लोगांे को निःशुल्क शिविर आयोजनों के माध्यम से ईलाज की सेवायें दे रहे है. एक जानकारी अनुसार अब तक आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी, सैकड़ो स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा सेवायें दे चुके है. जिसके कारण उन्हें इस सम्मान के लिए नामांकित किया गया था. वह बालाघाट से पहले ऐसे आयुर्वेदिक चिकित्सक होंगे, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा.  

8 दिसंबर को ग्लोबल शांति सम्मान एवं वर्ल्ड पीस क्रांफ्रेस में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री अवार्डडेट डॉ. विजयकुमार शाह, डॉ. राजीव पाल, इंदौर प्रेस क्लब महासचिव नवनीत शुक्ला, इंदौर भाजपा अध्यक्ष गोपालकृष्ण नेमा, लंदन से बृजमोहन सिंह लांभा, बांग्लादेश से मोहम्मद अकरम चौधरी, नेपाल से डॉ. देना, श्रीलंका से कालु वितराना, आस्ट्रेलिया से एलिनवाई मौजूद थे.

बालाघाट जिले में निस्वार्थ भाव से लोगों को चिकित्सा सेवायें दे रहे आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी को ग्लोबल शांति सम्मान 2019 से नवाजे जाने पर वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य, सेवकराम ठाकुर, गिरीराज रंगलानी, वकील वाधवा, अधि. अनिल मंगलानी, रमेश मेश्राम, महेन्द्र मेश्राम, बच्चूमल वाधवानी, पत्रकार रफी अहमद अंसारी सहित शुभचिंतको ने बधाई दी है.


Web Title : DR. RAMESH SEVLANI HONOURED WITH GLOBAL PEACE HONOURS