वारासिवनी में मीडिएशन सेंटर का किया गया ई-लोकार्पण

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तहसील न्यायालय वारासिवनी में मध्यस्थता केंद्र (मीडिएशन सेंटर) का निर्माण कराया गया है. कोविड-19 के प्रभावशील होने के कारण ई-लोकार्पण वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज 30 मई को सुबह 11. 10 बजे न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल, मुख्य न्यायाधिपति, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक तथा संजय यादव म0प्र0 उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा श्रीमती गिरिबाला सिंह सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की उपस्थिति में ऑनलाईन लोकार्पण प्रभारी जिला न्यायाधीश राजाराम भारतीय द्वारा किया गया.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा संजय यादव ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होने कहा कि तहसील न्यायालय स्तर पर निर्मित मीडिएशन सेंटर भवन का निर्माण निःशुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सलाह, लोक अदालत तथा मध्यस्थता कार्यवाही के लिए किया गया है. आशा है यह अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा. उन्होने समस्त न्यायाधीशों विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस लोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी जिला न्यायाधीश राजाराम भारतीय, आनंद प्रिय राहुल अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कमलेश सनोड़िया प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति वारासिवनी, मनोज कुमार द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश वारासिवनी, शिवलाल केवट अपर जिला न्यायाधीश वारासिवनी,  राजेश शर्मा मुख्य न्यायिक  मजिस्ट्रेट बालाघाट, गिरजेश सनोड़िया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 वारासिवनी, राहुल सोलंकी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वारासिवनी, श्रीमती संगीता पंद्राम न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी वारासिवनी, श्रीमती नंदिनी उईके जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बालाघाट, मोहित माधव प्रशिक्षु न्यायाधीश, विजय कुमार खोब्रागड़े जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला प्राधिकरण बालाघाट, आर. के. हनुमंते कार्यपालन यंत्री पीआईयू, अनिल मेश्राम एसडीओ पीआईयू, सुश्री मोनिशा सैयाम सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, विलास मिश्रा अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ वारासिवनी, लक्ष्मण चौधरी सचिव अधिवक्ता संघ वारासिवनी, महेन्द्र मिश्रा शासकीय अभिभाषक, राजेन्द्र कोहाड़ शासकीय अधिवक्ता तथा न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे.


Web Title : E DEDICATION OF MEDIATION CENTRE AT WARANGAL