कुर्बानी का पर्व ईद-ए-अजहा 12 को, मस्जिदो में मुकर्रर वक्त पर पढ़ी जायेगी ईद की विशेष नमाज

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुस्लिम धर्मावलंबियों का कुर्बानी का पर्व ईद-ए-अजहा का पर्व आगामी 12 अगस्त को जिले में पूरी अकीदत के साथ मनाया जायेगा. अंजुमन इस्लामिया कमेटी के कार्यवाहक प्रबंधक अनीश मेमन ने बताया कि 12 अगस्त सोमवारक को मनाये जाने वाले ईद-ए-अजहा को लेकर आज 7 अगस्त जामा मस्जिद में शहर के तमाम मस्जिदों के जिम्मेदारों की एक बैठक आज आहूत की गई थी. जिसमें ईद-ए-अजहा में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज का वक्त मुकर्रर किया गया. जिसके तहत जामा मस्जिद में पहली जमात प्रातः 7. 30 बजे और दूसरी जमात 9 बजे, वार्ड नंबर 10 मस्जिदे आला हजरत जामेआ नूरिया में प्रातः 7. 45 बजे, गौसिया मस्जिद बुढ़ी में पहली जमात प्रातः 8. 30 बजे और दूसरी जमात प्रातः 9. 15 बजे, नुरी मस्जिद बैहर चौकी में प्रातः 9. 30 बजे, मोतीनगर मस्जिद में प्रातः 9 बजे, वार्ड नंबर 3 गरीब नवाज मस्जिद में प्रातः 7. 30 बजे, कोसमी मस्जिद में पहली जमात प्रातः 8. 30 बजे और दूसरी जमात प्रातः 9. 30 बजे तथा वार्ड नंबर 1 साबरी मस्जिद सागौन वन में प्रातः 8 बजे ईद-ए-अजहा की विशेष नमाज मस्जिद के मुकामी ईमाम द्वारा अदा कराई जायेगी. कुर्बानी के पर्व ईद-ए-अजहा को लेकर शहर सहित पूरे जिले में तैयारियां की जा रही है. गौरतलब हो कि कुर्बानी का पर्व ईद-ए-अजहा धार्मिक मान्यता के अनुसार अल्लाह के नबी हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माईल की याद में मनाया जाता है.  

Web Title : EID E AZHA, THE FESTIVAL OF SACRIFICE, WILL BE HELD ON THE 12TH OF THIS MONTH IN MOSQUES.