समाज को सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी-मंत्री कावरे,महात्मा फुले स्व-सहायता समूह का वार्षिक स्नेह सम्मेलन में जुटे प्रतिनिधि

बालाघाट. 27 फरवरी शनिवार को महात्मा फूले स्व सहायता समूह का वार्षिक स्नेह सम्मेलन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे के मुख्य आतिथ्य में नगर के गुरु नानक पब्लिक हाल में आयोजित किया गया. सम्मेलन में जिले भर के स्व-सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सम्मेलन में सामाजिक विषय पर चिंतन करते हुए समाज के विकास की दशा और दिशा निर्धारित की गई.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री कावरे ने कहा कि भाजपा ने आपके एक वोट की बदौलत मुझे मंत्री के पद से नवाजा है. आज मुझे पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर काम करने पड़ते हैं. मैं नहीं चाहता कि आपका नाम खराब हो मेरे पीठ पीछे कोई यह कहे कि एक व्यक्ति को मंत्री बनाये थे, वह कोई काम का नहीं था. इसलिए मैं प्रदेश भर दौरे करता हूं. समाज के लोगों को कम समय दे पाता हूं. समाज के विकास की जिम्मेदारी हम सभी की है. हम सबको मिलजुल कर समाज के लिए चिंतन करना होगा, रचना रचनी होगी और विकास के लिए हमेशा काम करने होंगे. महात्मा ज्योतिराव फुले एवं मातोश्री सावित्री फुले के आदर्शों को हमें अपनाना होगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु वॉलिंटियर एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

Web Title : EMPOWERING SOCIETY THE RESPONSIBILITY OF ALL OF US MINISTER KAVRE, MAHATMA PHULE SELF HELP GROUPS ANNUAL AFFECTION CONFERENCE