आबकारी विभाग ने बरामद की बड़ी मात्रा में महुआ लहान और कच्ची शराब बरामद

बालाघाट. जिले में कच्ची शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए आज 17 फरवरी को आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. डी. सूर्यवंशी के नेतृत्व में आबकारी पुलिस ने नाले और तालाब किनारे पड़ा लगभग 2150 महुआ लहान और बेचने निकाली गई 20 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की है.

सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. डी. सूर्यवंशी ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर आबकारी पुलिस की मदद से लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम खैरगोंदी, बोरिटोला और बघोली के कटंगटोला से बड़ी मात्रा में महुआ लहान और हाथभट्टी शराब बरामद की है. जिसमें आबकारी एक्ट के तहत तीन प्रकरण कायम कर जांच में लिया है. आबकारी विभाग की इस कार्यवाही में आबकारी पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण बरकड़े, मुख्य आरक्षक शंकरलाल बर्मन, आरक्षक रमेश मुरकुटे, डुमारीलाल मार्को और भानुप्रताप मर्सकोले की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : EXCISE DEPARTMENT RECOVERS LARGE QUANTITY OF MAHUA LAHAN AND RAW LIQUOR