फरहान साबरी, हेमंत ब्रजवासी एवं दीपाली साठे ने की सुरों की बरसात, नये पुराने गीतों और डांस ने किया श्रोताओं का मनोरंजन

वारासिवनी. शरद पूर्णिमा की रात पद्मावती, बाजीराव मस्तानी, यमला पगला दीवाना, निरजा जैसी हिट फिल्मों के गायक फरहान साबरी, इंडियन आइडल के विजेता हेमंत ब्रजवासी सहित सारेगामापा विजेता दीपाली साठे ने अपने सुरीले कंठ से हजारों की संख्या मंे उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा संगीतमय आयोजन और लक्की कूपन उपहार योजना के ड्रा, रानी अवंतीबाई स्टेडियम मंे किया गया. जिसमें मध्यप्रदेश शासन के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि और पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल के अलावा ब्राम्हण समाज जिलाध्यक्ष राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप सिंह, एसडीओपी आरएन परतेती और नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा मौजूद थे.

शरद पूर्णिमा पर लगभग 20 हजार से अधिक दर्षकों एवं श्रोताओं ने आयोजित वालीवुड नाईट शो में संगीत का आंनद लिया. बालीवुड के सुप्रसिद्ध एवं मुंबई के कलाकारों ने संगीत के साथ लक्की कूपन ड्रा भी किया. कार्यक्रम का षुभारंभ फरहान साबरी ने जय श्री गणेषा भजन से किया, जिसके बाद उनके द्वारा ‘‘जग घुमया थारे जैसा न कोई.. . गीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी कड़ी में गायिका दीपाली साठे एवं हेमंत ब्रजवासी ने राधे राधे एवं नये पुराने फिल्मों की गाने और बीच में रिमिक्स पेरोडी के साथ सूफी गाने के मिलेजुले कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी. जिसका आनंद देर रात्री तक केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित हजारो श्रोता ने उठाया.

इन नम्बर वाले कूपन धारकों पर बरसी मातारानी की कृपा

कार्यक्रम मे लक्की कूपन ड्रा कर भाग्यषाली दानदाता की तलाष की गई. कार्यक्रम के बीच में कूपन डाª को पूर्णरूप से निष्पक्ष एवं पारदर्षी बनाने के लिए बच्चों, अतिथियों एवं आर्केष्ट्रा के कलाकारों के हस्ते ड्रा थैलियों से निकला गया. इस वर्ष मातारानी स्थापना के 16 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे समिति द्वारा प्रथम पुरूस्कार में रेनाल्ट क्वीड एसी न्यू मॉडल रखा गया है, निकाले गये ड्रा के अनुसार प्रथम उपहार ड्रा से प्रथम उपहार 62085, वही द्वितिय हीरो ड्यूट 42129, तृतीय एलसीडी टीव्ही 24 इंची 49702, चतुर्थ फ्रिज 180 लीटर 12688, पंचम वाषिंग मषीन 11774 के अलावा 90 नग सांत्वना पुरूस्कार भी रखे गये थे जो कि ड्रा के अनुसार 100 नं. कूपन धारकों को मिला है.  

सबके मिले जुले प्रयास से संभव होते है ऐसे कार्यक्रम-केबिनेट मंत्री

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने इस इनामी कूपन ड्रा कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि 15, 20 वर्षो में वारासिवनी की जो दशा और दिशा बदलने का जो काम हुआ है उसी के चलते हमारे यहां दशहरा पर्व नवरात्र पर्व में नया करने का प्रयास किया गया. श्री जायसवाल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को बड़ा बनाने के लिए युवा एवं बुजुर्ग वर्ग को जोड़कर जो कुछ संभव हो सकता था, वह कार्य करने का प्रयास किया गया, और क्षेत्र सहित नगर के विकास के लिए जो कुछ संभव होगा वह प्रदेश के खजाने से लाने का काम किया जाएगा. कार्यक्रम में बेहतरीन गायकों को समिति द्वारा लाने का प्रयास किया गया, जिसमें गायकी के क्षेत्र में बच्चों को बहुत कुछ सीखने मिलेगा.  

यहां नव दुर्गा एवं दषहरा की संभाग मे होती है चर्चा-श्री पाठक

ब्राम्हण समाज जिला अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि पूरे संभाग में वारासिवनी का कार्यक्रम चर्चा का विषय रहता है कि इस वर्ष क्या होगा. किंतु सभी संभावनाओं को दरकिनार कर इस वर्ष कार्यक्रम ने प्रगति की जिसके लिए इतनी भीड़ आकर्षित हुई है, वह आयोजकों के लिए काबिले तारीफ है. यहां का नवरात्र एवं दशहरा पर्व प्रदेश में चर्चा का विषय बना, जिसके लिए नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड की टीम बधाई की पात्र है और उम्मीद है कि अगले वर्ष इससे भी भव्य कार्यक्रम देखने को मिलेगा.

मातारानी का आर्षिवाद मिल रही सफलता-संजय सिंह कछवाह

नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने कहा कि पिछले 17 वर्षों से यह उत्सव जारी है जो केबिनेट मंत्री श्री जायसवाल के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया था, और यह खुशी की बात है कि हमारे संरक्षक प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं. हम आपके मनोरंजन के लिए दो माह से पूरी टीम काम कर रही है, कि आपको कुछ नया देखने को मिले. इस वर्ष जो लाइव गरबा कार्यक्रम वारासिवनी में हुआ है वह प्रदेश में कहीं नहीं हुआ और आने वाले समय में इससे भी अच्छे कार्यक्रम देने का प्रयास होगा.

कार्यक्रम की सफलता मे रहा इनका योगदान

नवरात्रा पर्व पर मातारानी के पूजा अर्चना सहित समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से संरक्षक मण्डल संरक्षक मण्डल में ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष राजेश पाठक, नपाध्यक्ष विवेक पटेल, जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, किषोर न्याय बोर्ड सदस्य डॉ नीरज अरोरा, कन्हैया पात्रे, सुनील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार आन्नद वर्मा, एसडीओ पीएचई प्रकाश सूर्यवंशी, राजेन्द्र कोहाड, अनूप चौबे, वरिष्ठ अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, कनिष्ठ अध्यक्ष संजय सिह चंदेल एवं राजेश पटेल, उपाध्यक्ष गुडडा वर्मा, डॉ. अमन खोसला, सचिव षलभ सिह बैस, संतोष आडे, सहसचिव बिज्जु नेवारे एवं षरीफ भाई, कोषाध्यक्ष आशीष सिंह गौतम एवं बसंत गिरी, गरबा प्रभारी पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, मीडिया प्रभारी में सुधीर षर्मा, अशपाक खान, जाहिद हुसैन, देवेष पाराषर, अनिल लिल्हारे एवं सागर देवगडे, पूजा प्रभारी मयंक चौबे, राजेष पटेल, विशेष सहयोगियों में ईष्वरी पात्रे, षषि श्रीवास्तव, राजु कन्नौजिया नितेश खरे, मयंक चौबे, राजेश पटले, ईश्वरी पात्रे, संजीव जायसवाल, जी. एन. चुरहे, राजू कनौजिया, सुनील जायसवाल, कैलाष दुल्हानी, षिरिष खंडेलवाल, नवीन सुराना, मनीष खण्डेलवाल, ईश्वरी राठोर, भागसिंह कापसे, हरि क्षीरसागर, नीरज वर्मा, प्रदीप डहरवाल, संजय घोले, तरूण मोहरकर, शिवदयाल देशमुख, जीतू पूरी, मिथून मिश्रा, मनोज लिल्हारे, कोकिल कनोजखेड़े, कुलदीप डहरवाल, शैलेन्द्र कनोजखेडे़, अशुलं पांडे, संतोष शिवणे, शैलेश दकने, जय बंसोड, छोटू सोनेकर, रतनदीप का योगदान सराहनीय रहा.  

Web Title : FARHAN SABRI, HEMANT BRAJVASI AND DEEPALI SATHE ENTERTAINED THE AUDIENCE BY THE RAIN OF THE TUNES, THE NEW OLD SONGS AND DANCES