अग्निदग्धा महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया पति पर जलाकर मारने का आरोप

बालाघाट. 16 जुलाई की रात आग से जली भटेरा निवासी 35 वर्षीय महिला राजवंतीबाई पति दिपचंद नगपुरे को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जिसकी आज सुबह 11. 30 बजे मौत हो गई. जिसकी जानकारी के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. महिला राजवंतीबाई की आग से जलने के बाद मौत को लेकर मायके पक्ष ने महिला के पति दिपचंद पर आग से जलाकर मार देने का आरोप लगाया है. अपनी जवाई पर बहन को मार देने का आरोप लगाते हुए भाई मानकचंद मोहारे ने बताया कि उसे रात उसकी बहन ने बताया कि 16 जुलाई को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और रात में मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा दी. जिसके बाद आधा घंटे बाद उसे पति ने जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया. बहन के आग से जलने की सूचना भी उसके पति ने उन्हें देरी से दी. भाई मानकचंद की मानें तो इससे पूर्व भी उसके बहन के पति दिपचंद नगपुरे ने बहन पर चाकु से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था. जिस मामले में भी बहन की जिंदगी को देखते हुए मामले में समझौता कराया गया था, लेकिन उसके बाद भी उसके जवाई की हरकतें वैसे ही थी और वह बहन के साथ दारू पिकर अक्सर मारपीट करता था. घटना दिनांक को उसने बहन के साथ मारपीट की और बाद में उस पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा दी.

बहरहाल घटना के बाद मृतिका ने दिये अपने कथन में खाना बनाते समय आग से जलने की जानकारी पुलिस को दिये जाने की बात कही जा रही है, जिसकी मौत के बाद महिला के मायके पक्ष से परिजनों द्वारा पति दिपचंद नगपुरे पर हत्या करने के आरोप लगाने से मामला संदेहास्पद हो गया है. जिसकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की मौत केवल एक दुर्घटना थी या फिर उसे जलाकर मारने की कोई साजिश!


Web Title : FIRE BRIGADE WOMAN CHARGED WITH BURNING HUSBAND TO DEATH