खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान: लालबर्रा में हुई कार्यवाही

लालबर्रा. जिले भर में चलाये जा रहे खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत 18 नवंबर की शाम खाद्य,औषधि प्रशासन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दस्ते द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रय केंद्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान उपयोग तिथि समाप्ति पर भी रखे गए खाद्य पदार्थ के नष्टीकरण के साथ ही जांच के लिए नमूने लेने की कार्यवाही गई. इस दौरान लालबर्रा नगर मुख्यालय स्थित शारदा होटल, गुजराती स्वीट्स, जैन डेरी एवं जेके इंटरप्राइजेज में जांच कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किये गये. कार्यवाही के दौरान शारदा होटल से 1845 रुपए मूल्य की अवसानित शीतल पेय पदार्थ(कोल्ड ड्रिंक्स)पाये जाने पर नष्ट कराया गया. साथ ही गुजरात स्वीट से 18, जैन डेयरी से 10 नमूने मैजिक बॉक्स से जांच किए गए एवं दो नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गये. साथ ही अरिहंत ट्रेडर्स में 755 रुपये मूल्य की आउटडेटेड चॉकलेट पाए जाने पर मौके पर नष्टी करण की कार्यवाही की गई. विदित हो कि जांच दस्ते द्वारा लालबर्रा नगर मुख्यालय से कुल 40 नमूने जांच के लिए गए. कार्यवाही के दौरान जिले से पहुंचे खाद्य विभाग,औषधि प्रशासन विभाग, राजस्व विभाग एवं स्थानिय पुलिस थाना लालबर्रा का अमला मौजूद रहा.

Web Title : FOOD ADULTERATION CAMPAIGN: ACTION TAKEN IN LALBARRA