खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान: मिठाई मिली अमानक, 45 हजार रुपये की खाद्य सामग्री की नष्ट

बालाघाट. बालाघाट जिले में भी आम जनता को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है. इसी कड़ी में आज 20 नवंबर को बिरसा एवं मलाजखंड में की गई कार्यवाही में मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त पाये जाने पर लगभग 45 हजार रुपये की खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया.

बैहर एसडीएम श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन बालाघाट, राजस्व विभाग बैहर एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बिरसा एवं मलाजखंड में जायसवाल मिष्ठान एवं रेस्टोरेंट, प्रज्ञा जलपान गृह, रत्नेश राजस्थान स्वीट्स, चौकसे कैटरर्स, संतोष जलपान गृह आदि प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 46 नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्र किये गये है. इस कार्यवाही के दौरान 20 किलो गुलाब जामुन, 25 किलो मावा बर्फी, 50 किलो रसगुल्ला, 6 किलो शक्कर बुरा, 5 लीटर शरबत, 4 किलो मगज लड्डू एवं 1 किलो मिल्क केक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपए है, मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त पाए जाने पर नष्ट करने के लिए नगर पालिका परिषद मलाजखंड को सुपुर्द किया गया. अस्वच्छता एवं गंदगी के चलते संतोष जलपान गृह को धारा 32 का नोटिस दिया गया है. बिरसा एवं मलाजखंड में आज 20 नवंबर को की गई इस छापामार कार्य में खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे, शरद साहू, श्री वाजिद मोहिब एवं श्रीमती संध्या मार्को शामिल थी. इस तरह की कार्यवाही जिले के विभिन्न स्थानों पर निरंतर चलते रहेगी.


Web Title : FOOD ADULTERATION CAMPAIGN: SWEETS FOUND NON STANDARD, FOOD ITEMS WORTH RS 45,000 DESTROYED