खाद्य सुरक्षा टीम ने दो दुकानों से लिए मिल्क केक एवं पनीर के नमूने

बालाघाट. कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के सहयोग से खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच की जा रही है और मिलावटी खाद्य सामग्री का संदेह होने पर उसके नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जा रहे है. इसी कड़ी में 21 अगस्त को खाद्य सुरक्षा अधिकारी वाजिद मोहिब एवं शरद चन्द्र साहू द्वारा बालाघाट मे मधुर कलश स्वीट एवं मैजिक फूड का निरीक्षण किया गया एवं मिल्क केक तथा पनीर के नमूने लिए गए एवं जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये हैं दोनों दुकानों में साफ सफाई बनाए रखने की हिदायत दी गई है.


Web Title : FOOD SAFETY TEAM SAMPLES MILK CAKES AND CHEESE FROM TWO SHOPS