पहली ही बारिश में खुली नपा के सफाई अभियान की पोल.चंद घंटो की बारिश में जलमग्न शहर, जिले में 214 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड

बालाघाट. बालाघाट नगरपालिका की बारिश के पूर्व सफाई अभियान की पोल रविवार को हुई चंद घंटे की बारिश ने खोलकर रख दी. शहर में बारिश के पानी की निकासी नालियों से नहीं होने के कारण शहर जलमग्न हो गया और शहर में जगह-जगह बारिश का पानी भरने से तालाब जैसी स्थिति हो गई. जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा. वहीं शहर के कुछ स्थानो से घरो में पानी भरने की जानकारी मिली है.  

नगरपालिका मंे सफाई कर्मी के फौज होने के बावजूद बारिश से पूर्व शहर की नालों और नालियों की सफाई नहीं होने से रविवार को शाम हुई चंद घंटे की बारिश से शहर पानी से तरबतर हो गया. यह बालाघाट शहर की विडंबना है कि हर साल, बारिश में शहर की स्थिति तरबतर हो जाती है, हर साल नपा सफाई का बड़े-बडे़ दावा करती है लेकिन अक्सर बरसात में पानी की निकासी समुचित नहीं होने से नालियों से बहने वाला पानी शहर की सड़को में आ जाता है. जिसके चलते शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है.  

रविवार 5 जुलाई को तेज बारिश के कारण दिनदयालपुरम में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. जहां पानी की समुचित निकासी नहीं होने से कुछ ही देर की बारिश में जलभराव, तालाब के रूप में नजर आने लगा. यह स्थिति और चिंतनीय है जब स्वयं कलेक्टर, नपा के प्रशासक है. अब तक राजनीतिक जनप्रतिनिधि होने से सवाल उन पर खड़े होते थे, लेकिन अब सवाल प्रशासन और नपा पर खड़े हो रहे है. लोगों का कहना है कि बारिश के पूर्व नपा का सफाई अभियान कहां है? शहर में जलभराव नहीं होने के उसके दावे खोखले साबित हो रहे है.  

05 जुलाई को देर शाम हुई चंद घंटो की बारिश से नगर का अधिंकाश हिस्सा जलमग्न हो गया. जिसका खामियाजा लोगो का भुगतना पड रहा है. वही कुछ तस्वीरे दिनदयाल पुरम कालोनी से भी सामने आई जहां कालोनी के वांशिदे परेशान नजर आये. बताया जा रहा है कि कालोनी के समीप सडक के किनारे पानी निकासी के लिये जो नाला बना हुआ है उसकी कई महिलो से सफाई नही हो पाई है. जिस कारण बारिश का पानी नाले के उपर होकर सडको से बहता हुआ लोगो के घरो में घुस रहा है. यही स्थिति हनुमान चौक, आम्बेडकर चौक, शहर के मुख्यमार्ग सुभाष चौक आदि जगहो पर देखने को मिली जहां पानी निकासी के लिये बनाई गई नालिया बंद होने से पानी सडको पर तैरता नजर आ रहा है. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर लोगो की उंगली उठने लगी है.  

जिले में 214 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड

बालाघाट. 01 जून 2020 से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 05 जुलाई 2020 तक बालाघाट जिले में 214 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 158 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी. 05 जुलाई को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 11 मि. मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. माह जुलाई में सामान्य रूप से 558 मि. मी. वर्षा हो जाना चाहिए और उसमें से 05 जुलाई तक 300 मिमी वर्षा होना चाहिए. कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 जुलाई 2020 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 11 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 00 मि. मी., बैहर तहसील में 20 मि. मी., लांजी तहसील में 85 मि. मी., कटंगी तहसील में 00 मि. मी., किरनापुर तहसील में 00 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 00 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 00 मि. मी., बिरसा तहसील में 00 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 00 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 00 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 11 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है.

चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 05 जुलाई 2020 तक बालाघाट तहसील में 225 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 244 मि. मी., बैहर तहसील में 323 मि. मी., लांजी तहसील में 223 मि. मी., कटंगी तहसील में 164 मि. मी., किरनापुर तहसील में 150 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 77 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 158 मि. मी., बिरसा तहसील में 260 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 271 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 252 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 214 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. गत वर्ष 2019 में इसी अवधि में 01 जून से 05 जुलाई 2019 तक बालाघाट तहसील में 190 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 168 मि. मी., बैहर तहसील में 163 मि. मी., लांजी तहसील में 103 मि. मी., कटंगी तहसील में 110 मि. मी., किरनापुर तहसील में 197 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 81 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 101 मि. मी., बिरसा तहसील में 157 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 223 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 250 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी. इस प्रकार बालाघाट जिले में गत वर्ष इसी अवधि में कुल 158 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई थी.


Web Title : IN THE FIRST RAIN, THE OPEN NOPA CLEANLINESS DRIVE WAS SUBMERGED IN A FEW HOURS OF RAIN, 214 MM IN THE DISTRICT. AVERAGE RAINFALL RECORD