आठवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए इंद्रजीत भोज, पत्रकार हित में सदैव कार्य करूँगा-श्री भोज

बालाघाट. पत्रकारों के हितों में कार्य करने वाले प्रदेश के सबसे बड़े संघठन म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई बालाघाट की बैठक बस स्टैण्ड स्थित म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 25 फरवरी को 12 बजे बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक निर्वाचन अधिकारी पृथ्वी राज अकेला की मुख्य उपस्थिति में आहूत की गई. निर्वाचन अधिकारी श्री अकेला के समक्ष  जिला अध्यक्ष हेतु पत्रकार इंद्रजीत भोज के नाम का प्रस्ताव श्रवण शर्मा ने रखा जिसका समर्थन संजय बिसेन एवम महेंद्र सिंह उइके ने किया. तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी पृथ्वीराज अकेला ने इंद्रजीत भोज के जिला अध्यक्ष निर्वाचित सर्व सहमति से घोषणा की.

अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया का हार्दिक आभार व्यक्त करते जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत भोज ने कहा कि पत्रकारों के हितों में कार्य करने वाले संगठन में प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला इकाई बालाघाट में बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें जिले के समस्त पत्रकारों की उपस्थिति एवं निर्वाचन अधिकारी श्री अकेला के समक्ष जिला अध्यक्ष के लिए नाम रखा गया. जिसमें उपस्थित सभी पत्रकारों की सर्व सहमति से पुनः जिलाध्यक्ष बनाया गया है.   जिलाध्यक्ष श्री भोज ने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया एवं उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करता हुॅं. गौरतलब बात यह है कि श्रमजीवी पत्रकार संघ विगत अनेक वर्षों से जिले में पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा है. सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा गतिविधियों में अध्यक्ष इंद्रजीत भोज के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ सदैव आगे बढ़ कर कार्य करता रहा है. यही कारण है कि इंद्रजीत भोज आठवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. वर्ष 2003 से लगातार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पे पत्रकार साथियो में हर्ष व्याप्त है.

ये रहे उपस्थित

इन्द्रजीत भोज, संजय बिसेन, श्रवण शर्मा, अरविन्द अग्निहोत्री, सुनील कोरे, ओमेंद्र बिसेन, महेन्द्र सिंह उइके, माही महेश चौहान, ईश्वर दयाल शरणागत, अनुराग झा, अखिलेश जायसवाल, निलेश ठाकरे, नीलेश नायकर, कमल कोडले, गुनेश सहारे, महेश दौने,  राजनीश राहंगडाले, जितेश चिखलौंडे, महेन्द्र रामटेके, राजेन्द्र वर्मा, अशोक शुक्ला, सोनू विश्वकर्मा, अंशुल सेन्द्ररे, चंद्रशेखर तरोने, दिनेश श्रीवास्तव, सचिन भोज, विशाल महानन्द, अशोक गोस्वामी, महेश पटले, राकेश मिश्रा, राजेश कुरील, रविन्द्र उमाटे, जे. एल. अंगारे, शंकर कनोजिया, शहबाज खान,  देवेन्द्र रनगिरे, एवं निलेश रनगिरे की उपस्थिति रही.


Web Title : INDRJIT BHOJ, WHO WAS ELECTED PRESIDENT FOR THE EIGHTH TIME, WILL ALWAYS WORK IN JOURNALISTS INTEREST SHRI BHOJ