लंबे समय से अनुपस्थित उपयंत्री को तत्काल कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश

बालाघाट. बंजर नदी परियोजना संभाग बैहर, जिला बालाघाट में उपयंत्री के पद पर पदस्थ छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले की बालोद तहसील के ग्राम गंजपारा के निवासी उपयंत्री टीकमसाय चक्रधारी को कार्यपालन यंत्री बंजर परियोजना द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने कार्य पर उपस्थित हो जायें अन्यथा उसके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही के साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि उपयंत्री टीकमसाय चक्रधारी(टीएस चक्रधारी) पिता दीवान चक्रधारी 20 दिसम्बर से लगातार अनुपस्थित है. बंजर नदी परियोजना संभाग कार्यालय बैहर द्वारा उसके गृहग्राम के पते पर अनेक बार पत्रों के माध्यम से कार्य पर उपस्थित होने कहा गया है. लेकिन वे अब तक उपस्थित नहीं हुए है. उपयंत्री श्री चक्रधारी को अंतिम अवसर देते हुए तत्काल कार्य पर उपस्थित होने कहा गया है. अन्यथा उसकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही कर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी.


Web Title : INSTRUCTIONS TO THE LONG ABSENT SUB ENGINEER TO APPEAR ON IMMEDIATE WORK