जेसीबी ऑपरेटरों ने 18 हजार मासिक वेतन की रखी मांग,ऑपरेटर संघ का गठन कर हक और अधिकार की उठाई आवाज

लालबर्रा. देश में बेतहाशा बढ़ती पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने जहां एक ओर प्रत्येक वर्ग की कमर तोड़ रखी है तो वहीं दूसरी ओर दैनिक दिनचर्या की वस्तुओं में भी इन दिनों काफी वृद्धि हुई है. इसी कड़ी में डीजल के बढ़े दामों के बाद जेसीबी व ट्रैक्टर मालिकों द्वारा जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए घंटा दर घंटा ट्रैक्टर, जेसीबी से कार्य कराने पर एक निश्चित व निर्धारित मूल्यों में बढ़ोतरी की गई है. जिले भर के जेसीबी आपरेटरों द्वारा लालबर्रा स्थित सरस्वती सभा मंच में 28 फरवरी रविवार की दोपहर 12 बजे बैठक आहूत कर कार्यकारिणी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से जेसीबी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष पवन कुमार सोनवाने, उपाध्यक्ष राज घरडे, सचिव यशवंत पंचेश्वर, सह सचिव भावेश बड़ेभादे सहित अन्य को मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी गठन पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जेसीबी मालिक जेसीबी ऑपरेटर को 18000 मासिक वेतन देना होगा. साथ ही कार्य करने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. इसके अलावा ओवरटाइम कार्य करने का अतिरिक्त चार्ज लगेगा. वहीं जेसीबी ऑपरेटरों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन देना अनिवार्य होगा. प्रेस से चर्चा में यूनियन अध्यक्ष पवन कुमार सोनवाने ने बताया कि आगामी 5 मार्च को वारासिवनी स्थित पवार मंगल भवन में दोपहर 12 बजे से जिला स्तरीय जेसीबी ऑपरेटर में की बैठक आहूत की गई है. जिसमें वर्तमान में बढ़ती महंगाई से हो रही परेशानी, वेतन वृद्धि आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जावेगी. जिले भर के समस्त जेसीबी ऑपरेटरों से अपील है कि अपने हक एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यूनियन को मजबूती प्रदान करें.

यह रहे शामिल 

बैठक के दौरान प्रमुख रुप से जितेंद्र माने, मिथुन पंचेश्वर, यशवंत पंचेश्वर, अर्जुन वाघाडे, सनतकुमार ईडपाचे, गौरीशंकर पटले, जीतू भगत, अखिलेश वराडे, राकेश राऊत, अंकित सेंद्रे, अनिल घरडे, रवि भरने, अक्षय वाघाडे, विजय चौधरी, दिनेश मेश्राम, कृष्ण कुमार परते, आशीष कावरे, अक्षय टेंभरे, मुकेश पटले, शिवेंद्र पारधी, श्रवण बिसेन, नंदू सेवईवार, पवन कुमार सोनवाने, संजय चौधरी, रोहित हरिद्वार, रवि उईके, सुनील इनवाती, जितेंद्र गायधनें, कृष्ण कापसेकर, जितेंद्र मड़ावी,  बसंत पंदरे, हिम्मत उईके, अनूप नखाते, धनेंद्र बाहेश्वर सहित अन्य शामिल थे.


Web Title : JCB OPERATORS DEMAND 18,000 MONTHLY SALARY, CONSTITUTE OPERATOR ASSOCIATION AND VOICE RIGHTS AND RIGHTS