जय हनुमान ज्ञान, गुण सागर..., मंदिरो में मनाई गई हनुमान जयंती, हनुमान स्वरूप की निकली चल शोभायात्रा

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले सहित नगर में पूरी आस्था और श्रद्वा के साथ भगवान हनुमान की जयंती मनाई गई. इस दौरान नगर के प्रमुख काली पुतली चौक स्थित संकटमोचक हनुमान मंदिर, हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान, बुढ़ी हनुमान मंदिर, कृष्णा मंदिर के समीप हनुमान मंदिर सहित नगर के अन्य हनुमान मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये. जयंती पर मंदिरो में हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ, पूजन और महाप्रसाद वितरण किया गया. हनुमान जयंती के अवसर पर बाल हनुमान की पालकी यात्रा काली पुतली चौक स्थित संकटमोचक हनुमान मंदिर से निकली जायेगी, जिसमंे शामिल भक्त हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे.

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी काली पुतली चौक के समीप स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराये गये. प्रातः 5 बजे भगवान हनुमान जी का अभिषेक, भगवान के सिंदूर वंदन के बाद भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया. जिसके बाद सुंदर कांड, 108 हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर में पूरे दिन चलता रहा. सायंकाल 7. 30 बजे भगवान हनुमान जी की महाआरती की गई. जिसके बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसी तरह नगर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव, जयंती के रूप में मनाया गया और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.  

त्रिपुर संुदरी मंदिर से निकला भगवान महावीर की चल शोभायात्रा 

बालाघाट में विगत तीन वर्षो से हनुमान जयंती में त्रिपुर सुंदरी मंदिर से भगवान हनुमान के जीवंत स्वरूप की शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें पूरी तपस्या के बाद साधक भगवान हनुमान का चोला धारण करते है. इस वर्ष हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान के जीवंत स्वरूप की शोभायात्रा सायंकाल 7. 30 बजे निकाली जायेगी. जिसमें इस वर्ष सन्नी आहुजा ने भगवान हनुमान के स्वरूप का मुकुट धारण किया. आज हनुमान जयंती पर त्रिपुर सुंदरी मंदिर से सायंकाल 7. 30 बजे हनुमान स्वरूप धारण कर भगवान हनुमान जी की चल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें झांकियों के साथ ही हनुमान स्वरूप धारण किये साधक संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद मेनरोड से होते हुए शोभायात्रा हनुमान चौक से नये श्रीराम मंदिर पहुंची, जहां भी पूजा, अर्चना के बाद भगवान महावीर अपने भक्तों के साथ त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचा, जहां से इस चल शोभायात्रा का समापन किया गया.


Web Title : JAI HANUMAN GYAN, VIRTUES SAGAR..., HANUMAN JAYANTI CELEBRATED IN MANDIRO, THE FLOATING OF HANUMAN SWARUP