कान्हा के 12 बारासिंघा सतपुड़ा टायगर रिजर्व रवाना

बालाघाट. कान्हा परिक्षेत्र स्थित बारासिंघा बाडे़ से 12 बारासिंघा (2 नर एवं 10 मादा) को सफलता पूर्वक केप्चर किया जाकर गत दिवस सतपुड़ा टायगर रिजर्व की ओर रवाना किया गया. इस पूरे केप्चर प्रक्रिया का नेतृत्व कान्हा टायगर रिजर्व क्षेत्र संचालक सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया. केप्चर आपरेशन के दौरान उप संचालक (कोर) रवीन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ. संदीप अग्रवाल एवं डॉ. गुरूदत्त शर्मा, वन्यप्राणी चिकित्सक, कान्हा एवं सतपुड़ा टायगर रिजर्व पार्क अधीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, सहायक संचालक (सिझौरा) सुनील कुमार सिन्हा एवं कान्हा टायगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारी मौजूद थे.  

राज्य पशु बारासिंघा के सतपुड़ा टायगर रिजर्व में ट्रांसलोकेशन के लिए भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमति दी गई थी. जिसके तहत 24 फरवरी को समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा बारासिंघा केप्चर के लिए विशेष रूप से निर्मित बोमा का निरीक्षण किया गया एवं बारासिंघा केप्चर की रणनीति तैयार की गई. जिसके दूसरे दिन प्रातः 8 बजे से केप्चर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. दोपहर लगभग 11 बजे बारासिंघा केप्चर की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं बारासिंघा को विशेष रूप से निर्मित परिवहन ट्रक में सतपुड़ा टायगर रिजर्व की ओर वन्यप्राणी चिकित्सक, कान्हा एवं सतपुड़ा टायगर रिजर्व की देखरेख में रवाना किया गया.

प्रदेश में बारासिंघा संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में 7 एवं सतपुड़ा टायगर रिजर्व में 46 मध्य भारतीय हार्ड ग्राउण्ड बारासिंघा को सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है. कान्हा में सत्तर के दशक में मात्र 66 बचे थे, कान्हा प्रबंधन द्वारा बेहतर संरक्षण के चलते अब कान्हा में इनकी संख्या लगभग 850 तक हो गई है.  


Web Title : KANHAS 12 BARASINGHA LEAVES SATPURA TYGAR RESERVE