नेशनल खिलाड़ियों की स्मृति में सेवन-ए साईड हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ,खेल से बढ़ेगा खिलाड़ियांे का मनोबल-राजेश पाठक

बालाघाट. हॉकी के नेशनल खिलाड़ी स्व. जे. पी. यादव और स्व. हीरालाल नागोसे की स्मृति में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा चार दिवसीय सेवन-ए हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 16 जनवरी को नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी पूरनसिंह भाटिया के विशेष आतिथ्य एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक, महासचिव विजय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष ऋषभदास वैद्य की मंचासीन उपस्थिति में किया गया.  

जहां सभी अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दिवंगत यादव और नागोसे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मौन श्रद्वाजंली दी गई. जिसके बाद परंपरानुसार आयोजक नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अतिथियों का सभी सदस्यों ने बारी-बारी से स्वागत किया. इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेल आयोजन से नवोदित खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों को सीखने का अवसर मिलता है, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है. नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा प्रतिवर्षानुसार आयोजित किये जाने वाले अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन को कोरोना के कारण रद्ध करने से खेलप्रेमियों में निराशा थी, जिसको लेकर क्लब ने तय किया कि खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने और खेलप्रेमियों की निराशा को दूर करने के लिए हॉकी टूर्नामेंट का छोटा आयोजन किया जायें. क्रिकेट के टी-20 मैच की तरह ही हॉकी की सेवन-ए साईड हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है. जिसमें जिले सहित प्रदेश और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के जिलो से आने वाली टीमों के खिलाड़ियों के बीच जिले के हॉकीप्रेमी दर्शकों को बेहतरीन खेल देखने का अवसर मिलेगा.

गौरतलब हो कि पुरूष एवं महिला सेवन-ए साईड हॉकी टूर्नामेंट में पुरूष टीम में ब्रम्हपुरी, भंडारा, नरसिंहपुर, गांेदिया, जबलपुर, बालाघाट नागपुर और सिवनी से पुरूष और महिला हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें 16 एवं 17 जनवरी को पुरूष हॉकी टीमों के बीच मैच खेला जायेगा. जबकि 18 एवं 19 जनवरी को महिला हॉकी टीमांे के बीच मैच खेला जायेगा. जिसमें पुरूष और महिला हॉकी टीमों के बीच फायनल मैच 19 जनवरी को खेला जायेगा. इस तरह इस बार पुरूष और महिला टीम दो टीमें विजेता होगी.

पहले दिन बालाघाट और जबलपुर ने जीता मैच

प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच बालाघाट बनाम गोंदिया के बीच खेला गया. जिसमें बालाघाट ने गोंदिया को पराजित किया. जबकि दूसरा मैच जबलपुर बनाम सिवनी के बीच खेला गया. जिसमें जबलपुर सिवनी को पराजित किया. समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता का तीसरा मैच बालाघाट बनाम भंडारा के बीच शुरू था. प्रतियोगिता में खेले गये मैच में एफाज खान, सलीम सिद्धीकी, असीम खान, विनोद शाह और अशद खान ने अंपायरिंग की.

आज होंगे पांच होंगे

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 जनवरी को गोंदिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, कामठी, सिवनी और भंडारे के बीच मैच होंगे. दिन का पहला मैच प्रातः 11 बजे से खेला जायेगा.  

ये रहे उपस्थित 

शुभारंभ कार्यक्रम में वरिष्ठ खिलाड़ी सुशील वर्मा, राजकुमार शांडिल्य, अशोक मोदी, जसबिंदरसिंघ सौंधी, वामन उके, , मकरंद अंधारे, तुषार मानकर, सुब्रत राय, गोपाल वर्मा, विनोद साव, राजेश सेवईवार, चिनु गंगवानी, रमेश इंगले, श्रीमती सुनीता सिद्धीकी सहित नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य सहित खेलप्रेमी मौजूद थे.


Web Title : LAUNCH OF SEVEN A SIDE HOCKEY TOURNAMENT IN MEMORY OF NATIONAL PLAYERS, MORALE OF SPORTSPERSONS TO GROW FROM SPORTS RAJESH PATHAK