गंदगी मिलने पर शराब दुकान, अशोक बेकरी और खुशी कलेक्शन पर जुर्माना

बालाघाट. कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर रविंद्र परमार और निकिता मंडलोई द्वारा 3 दिसंबर को स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत बालाघाट के विभिन्न वार्डों का भ्रमण पर स्वच्छता की स्थिति देखी गई. इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठान एवं परिसर के आसपास गंदगी पाए जाने पर सरेखा बाईपास रोड पर स्थित देशी शराब दुकान पर 5 हजार रुपये, अशोक बेकरी पर एक हजार रुपये, वार्ड नंबर 17 खुशी कलेक्शन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इस प्रकार 03 दिसम्बर की कार्यवाही में अपने परिसर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता नहीं बनाए रखने पर कुल 11 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. नगरीय क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों में गंदगी पाए जाने पर उस प्लॉट के मालिक के विरुद्ध अधिक से अधिक जुर्माना लगाने का निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी कलेक्टर रविंद्र परमार एवं निकिता मंडलोई को बालाघाट नगरीय क्षेत्र के स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान पर हर दिन निगरानी रखने और गंदगी फैलाने और स्वच्छता नहीं रखने वाले परिसरों की जांच कर उनके विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं.


Web Title : LIQUOR SHOP, ASHOK BAKERY AND KHUSHI COLLECTION FINED FOR GETTING DIRT