जियो और जीने दो का संदेश: अपने घरो पर मनायेंगे भगवान महावीर स्वामी की जयंती, 6 अप्रैल को बालकनी और छत पर खड़े होकर घंटा व थाली बजायेगा जैन समाज

बालाघाट. 6 अप्रैल को विश्व में जियो और जीने दो संदेश देने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म जयंती महोत्सव घरो पर ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा.

श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन ने बताया कि इस समय विश्व, सबसे बड़ी त्रासदी के दौर से गुजर रहा है, हम सभी सबसे पहले भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो, का पालन करते, अपने कर्तव्य पालन करते हुए संसार के समस्त प्राणियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करें. संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनी श्री प्रमाण सागर जी महाराज के निर्देशों का पालन करते, हम सभी भगवान महावीर का जन्मोत्सव शासन, प्रशासन के निर्देशो का पालन करते हुए मनायेंगे. सुबह 8 बजे सभी अपने-अपने घरो की बालकनी और दत पर सामूहिक रूप से घंटा, थाली का नाद सामूहिक रूप से करके भगवान महावीर की जय-जयकार करंेगे.

भगवान महावीर जयंती पर सामूहिक कार्यक्रम स्थगित

वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं सावधानी को लेकर इस वर्ष भगवान महावीर जयंती पर सभी सामूहिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. जिसके कारण सभी धर्मावलंबियों से घर में ही महावीर जयंती मनाये जाने की अपील श्री दिगंबर जैन समाज ने की है.

श्री दिगंबर जैन समाज सहकोषाध्यक्ष सिंघई अमन जैन ने बताया कि वर्तमान शासन नायक श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव  वैश्विक महामारी कोविड-19 के वायरस से निपटने के लिए वर्तमान परिस्तिथि को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रहित में समस्त सामूहिक कार्यक्रम आगामी तिथि तक के लिए स्थगित किये जाते है. जिसके चलते सभी धर्मावलंबी महावीर जयंती अपने-अपने घरों पर मनायेंगे. उन्होंने बताया कि कल 6 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मोत्सव पर प्रातः 8 बजे जिनधर्म ध्वजारोहण, सामूहिक ध्वनी नाद, जन्म कल्याण को प्रतीकात्मक स्वरूप में मनाने सभी श्रावक अपने-अपने घरों में धर्मध्वजा अवश्य फहराये. घरो में सपरिवार सामूहिक  ध्वनी वादन अवश्य करना है. इस दौरान थाली, घण्टा, भजन, मंत्र का उच्चारण करेंगे. सभी परिवार प्रातः अपने घरों के द्वार पर रंगोली डालेंगे. साथ ही संध्या 6 बजे महाआरती प्रत्येक श्रावक, श्राविका घर की बालकनी छत पर उपस्थित होकर जिनालय के शिखर को देखकर या फोटो को अप्रत्यक्ष रूप से भगवान को साक्षी मानकर आरती करें. घर में शँखनाद एवं घंटा वादन चम्मच थाली बजाये एवं घरों में सभी दीप जलाए.

श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, सचिव प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष नीलेश जैन, सहसचिव नितेश जैन, सह कोषाध्यक्ष सिंघई अमन जैन, उपाध्यक्ष संदीप जैन, सह उपाध्यक्ष विजय जैन, राजा जैन, प्रतीक जैन, प्रखर जैन, दीपेंद्र जैन, जयकुमार जैन, दीपक जैन, एल. सी. जैन एवं सकल दिगंबर जैन समाज ने सभी सामाजिक धर्मावलंबियों से राष्ट्रहित में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते घरों में महावीर जयंती का उत्सव मनाने की अपील की गई है.


Web Title : LIVE AND LIVE TWO MESSAGE: CELEBRATE THE BIRTH ANNIVERSARY OF LORD MAHAVIR SWAMI ON HIS HOMES, STANDING ON BALCONY AND TERRACE ON APRIL 6 AND WILL PLAY GONG AND THALI JAIN SAMAJ