मंजीत सिंह को सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय से मिली पी.एच.डी. डिग्री

बालाघाट. सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित फार्मेसी संकाय के कार्यकारी संचालक मंजीत सिंह को सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय, भोपाल से पी. एच. डी. डिग्री से सम्मानित किया गया है. इन्होंने पी. एच. डी. फार्मास्यूटिकल साइंस सब्जेक्ट से किया है और शोध का विषय था ‘‘निम्फिला नौचाली के अर्क-विरोधी क्षमता गठन विकास और मूल्यांकन‘‘. ये शोध कार्य डॉ. ए. पी. जैन के मार्गदर्शन में किया गया. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए राधाकृष्णन विश्वविद्यालय, के कुलपति डॉ. एस. एस. कुशवाहा, कुलसचिव डॉ. रीचा गुप्ता एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी शिखा चौधरी का उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस उपलब्धि पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय के चांसलर और अध्यक्ष इंजी दिवाकर सिंह के साथ ही सरदार पटेल विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर वीरेश्वर सिंह, कुलपति डॉ. आर. के. सिंह, कुलसचिव सुश्री स्वाति जायसवाल एवं सभी संकाय के प्राध्यापको ने बधाई प्रेषित की है.

Web Title : MANJEET SINGH RECEIVED A PHD FROM SARVEPALLI RADHAKRISHNAN UNIVERSITY. DEGREE FROM A UNIVERSITY