क्षत्रिय मराठा कलार समाज का सामूहिक विवाह 1 को

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय मराठा कलार समाज का सामूहिक विवाह 1 फरवरी को आयोजित किया गया है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्षत्रिय मराठा कलार समाज जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि 1 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत क्षत्रिय मराठा कलार समाज एवं नगरपालिका द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इस वर्ष लगभग 60 जोड़ों का विवाह कराया जायेगा. जिसमें सभी जोड़ो को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि और जोड़ो को उपहार भेंट किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि क्षत्रिय मराठा कलार समाज द्वारा यह आयोजन विगत चार वर्षो से लगातार किया जा रहा है. जिसमें सर्वसमाज के जोड़ो को शामिल किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसी आयोजन के तहत सर्वजातीय सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा.  

क्षत्रिय मराठा कलार समाज द्वारा आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह समारोह को लेकर गत दिवस एक सामाजिक बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें क्षत्रिय मराठा कलार समाज से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे. इस सामाजिक बैठक मंे सामूहिक विवाह समारोह को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में क्षत्रिय मराठा कलार समाज जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने सभी सामाजिक बंधुओं को सामूहिक विवाह की तैयारियों में जुट जाने का आव्हान किया.  

Web Title : MASS MARRIAGE OF KSHATRIYA MARATHA KALAR SAMAJ TO 1